Donald Trump Announcement On Syria: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (13 मई, 2025) को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सीरिया से प्रतिबंध हटाने की सोच रहे हैं. अमेरिका ने असद शासन के पतन के बाद सीरिया पर प्रतिबंध लगा रखा है. ट्रंप ने रियाद में सऊदी निवेश फोरम के दौरान इस कदम की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यप एर्दोगन के साथ चर्चा के बाद यह फैसला लिया है.
उन्होंने कहा, “सीरिया ने कई सालों में बहुत से अपमान, युद्ध और हत्याएं झेली हैं. इसलिए मेरे प्रशासन ने एक दशक से भी अधिक समय में पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका और सीरिया के बीच सामान्य संबंधों को बहाल करने की दिशा में पहला कदम उठाया है.” ट्रंप की ओर से इस बात की घोषणा किए जाने के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने खड़े होकर तालियां बजाईं.
तुर्की में मिलेंगी अमेरिका और सीरिया के विदेश मंत्री
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के इस सप्ताह के अंत में तुर्की में सीरिया के विदेश मंत्री से मिलने की उम्मीद है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “प्रतिबंध क्रूर और अपंग करने वाले थे और उस समय एक महत्वपूर्ण कार्य के रूप में काम करते थे लेकिन अब उनके चमकने का समय आ गया है.” उन्होंने उम्मीद जताई कि सीरिया की नई सरकार शांति बनाए रखते हुए देश को स्थिर करने में सफल होगी.
सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति से मिले डोनाल्ड ट्रंप
उन्होंने कहा आगे कहा, “इसलिए मैं कहता हूं शुभकामनाएं, सीरिया. हमें कुछ स्पेशल दिखाओ.” प्रतिबंधों को हटाना सीरियाई सरकार के लिए एक महत्वपूर्ण जीत है. दिसंबर में बाइडेन प्रशासन के दौरान असद शासन का पतन हो गया था. हालांकि, इस कदम को इजरायल सरकार की ओर से एक झटका के रूप में देखा जा सकता है, जिसने असद के पतन के मद्देनजर सीरिया में सैन्य और क्षेत्रीय प्रगति को बढ़ा दिया था. डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात भी की. करीब 25 सालों बाद दोनों देशों के बीच नेताओं की मुलाकात हुई है.
ये भी पढ़ें: तुर्किए हो या चीन-पाकिस्तान, भारत ने बनाया दुनिया के सभी ड्रोनों का काल ‘भार्गवास्त्र’; देखें सफल परीक्षण का VIDEO