सीरिया में इटली के राजदूत के घर में घुसे विद्रोही, चुरा ले गए 3 महंगी कारें! जानें और क्या हुआ

सीरिया में इटली के राजदूत के घर में घुसे विद्रोही, चुरा ले गए 3 महंगी कारें! जानें और क्या हुआ


Syria Civil War: सीरिया में मचे घमासान और तख्तापलट के बीच विद्रोही दमिश्क में इटली के राजदूत के आवास में जा घुसे. इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी ने कहा कि एक आर्म्ड ग्रुप दमिश्क में इतालवी राजदूत के निवास के बगीचे में घुस गया और तीन कारें चुरा लीं. हालांकि विद्रोहियों ने राजदूत और कैराबिनियरी (दूतावास पुलिस) को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. तजानी ने सीरिया में सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण की अपील की है. 

इटली के विदेश मंत्री कार्यालय ने सीरिया में रह रहे अपने 300 नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई है. तजानी ने कहा कि उनकी सरकार देश छोड़ने में इच्छुक नागरिकों की मदद के लिए तैयार है. सीरिया की स्थिति पर हुए एक बैठक के बाद तजानी ने कहा, “आज सुबह, एक विद्रोही समूह इटली के राजदूत के निवास के बगीचे में घुस गया. उन्होंने तीन ऑटोमोबाइल छीन लिए.” 

‘सीरिया में पूरी तरह से नियंत्रण में है स्थिति’

उन्होंने बताया कि विद्रोही समूह असद के सैनिकों की तलाश कर रहा था, लेकिन उसने राजदूत या वहां तैनात इतालवी पुलिस को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. तजानी ने पुष्टि की कि राजदूत “सुरक्षित” हैं और किसी अलग जगह से रिमोट फॉर्म में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ” वहां स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. सीरिया में बहुत खुशी है, लेकिन हवा में गोलीबारी करके खुशी इजहार करना उलझन को बढ़ाता है.” दिन की शुरुआत में इस्लामवादी नेतृत्व वाले विद्रोहियों ने घोषणा किया कि वे राष्ट्रपति बशर अल-असद की सेनाओं के खिलाफ़ हमला बोलकर दमिश्क में प्रवेश कर चुके हैं.

इराकी दूतावास को कराया गया खाली
दमिश्क में घमासान के बाद इराकी दूतावास को खाली करा दिया गया है.  इराक ने सीरिया के सीमा पर हाई अलर्ट का एडवाइजरी जारी किया है और वहां सैनिकों की तैनाता बढ़ा दी गई है. भारी संख्या में सीरियाई सेना के जवानों ने इराक में शरण ले रखी है.

भारत ने भी एडवाइजरी की जारी
शनिवार को विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में MEA ने भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा नकरने की सलाह दी थी. एडवाइजरी में कहा गया है कि सीरिया में रहने वाले भारतीय दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 और ईमेल आईडी hoc.damascus@mea.gov.in पर संपर्क में रहें. 

यह भी पढेंः बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हिंसा के बीच ब्रिटेन की संसद में गूंजा पाकिस्तान का ये मुद्दा, सांसद ने लगाया गंभीर आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *