सुअर, महिला विरोधी… महुआ मोइत्रा के बयान पर भड़के कल्याण बनर्जी, TMC में इस बड़े पद से दिया इ

सुअर, महिला विरोधी… महुआ मोइत्रा के बयान पर भड़के कल्याण बनर्जी, TMC में इस बड़े पद से दिया इ


तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद कल्याण बनर्जी ने एक पॉडकास्ट में की गई टिप्पणी को लेकर अपनी ही पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा है. महुआ मोइत्रा ने इस पॉडकास्ट में कल्याण बनर्जी को सूअर तक कह दिया था. कल्याण बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि एक साथी सांसद की तुलना सुअर से करने जैसी भाषा का इस्तेमाल करना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है, बल्कि नागरिक संवाद के बुनियादी मानदंडों को भी दर्शाता है.

‘गाली-गलौज ताकत नहीं, बल्कि असुरक्षा’

कल्याण बनर्जी ने कहा, “जो लोग गाली-गलौज करते हैं उन्हें ये तय करना चाहिए कि वे किस तरह की राजनीति कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि वे कितने खोखले हैं. जब कोई जनप्रतिनिधि गाली-गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता है तो यह उसकी ताकत नहीं, बल्कि असुरक्षा का प्रतीक है.”

महुआ मोइत्रा ने कल्याण बनर्जी की तुलना सुअर से की

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा की बीजेडी नेता पिनाकी मिश्रा से शादी करने को लेकर निशाना साधा था. इसके बाद इंडिया टुडे के एक पॉडकास्ट में महुआ मोइत्रा ने कहा, “आप सुअर से कुश्ती नहीं लड़ते क्योंकि सुअर को यह पसंद है कि आप गंदे हो जाएं. भारत में महिला विरोधी, सेक्सुअली फ्रस्टेटड और भ्रष्ट पुरुष है, जिनका प्रतिनिधित्व सभी पार्टियों में है.”

‘पुरुष को गाली दिया जाता है तो उसे सराहा जाता है’

इस पर कल्याण बनर्जी ने कहा, “मैंने जो कहा वह सार्वजनिक जवाबदेही और व्यक्तिगत आचरण के सवाल थे. जिनका सामना करने के लिए हर सार्वजनिक हस्ती को तैयार रहना चाहिए चाहे वो पुरुष हों या महिला. किसी पुरुष सहकर्मी को सेक्सुअली फ्रस्टेटड कहना कोई साहस की बात नहीं है. यह सरासर गाली है. अगर ऐसी भाषा किसी महिला के लिए इस्तेमाल की जाती तो देश भर में गुस्सा फैल जाता और यह जायज भी है. हालांकि जब कोई पुरुष इसका शिकार होता है तो इसे खारिज कर दिया जाता है या फिर सराहा जाता है.”

‘गालियों के पीछे नहीं छिप सकतीं महुआ मोइत्रा’

कल्याण बनर्जी ने कहा, “ऐसे बयान न केवल अभद्र हैं, बल्कि दोहरे मानदंड को भी मजबूत करती हैं. जहां पुरुषों से चुपचाप सहने की उम्मीद की जाती है तो वहीं अगर महिला से ऐसा कहा जाए तो कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगर महुआ मोइत्रा सोचती हैं कि गंदी गालियां देने से उनकी नाकामियां छिप जाएंगी या उनसे गंभीर सवाल नहीं पूछे जाएंगे तो वह खुद को धोखा दे रही हैं. जो लोग जवाब देने के बजाय गालियों पर भरोसा करते हैं वे लोकतंत्र के चैंपियन नहीं हैं. इस देश की जनता उनकी इस हरकत को समझ सकती है.”

कल्याण बनर्जी ने पार्टी के चीफ व्हिप पद से दिया इस्तीफा 

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) के पद से इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफा पार्टी सहयोगी महुआ मोइत्रा और उनके बीच कथित तकरार के बीच आया है. कल्याण बनर्जी ने अपने इस्तीफे की घोषणा पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी की अध्यक्षता में तृणमूल सांसदों की डिजिटल तरीके से आयोजित एक बैठक में भाग लेने के बाद की.

ये भी पढ़ें : ‘पूरा खोल दिए पाशा’, इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत पर ओवैसी ने हैदराबादी अंदाज में दी DSP सिराज को बधाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *