सुनामी के कारण तट के किनारे आ गईं व्हेल, सामने आया VIDEO, जापान में कई लोगों को किया गया रेस्क्

सुनामी के कारण तट के किनारे आ गईं व्हेल, सामने आया VIDEO, जापान में कई लोगों को किया गया रेस्क्


रूस में कई सालों बाद बुधवार सुबह (30 जुलाई, 2025) को अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया. कामचटका प्रायद्वीप पर आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.8 मापी गई है. इसके चलते उत्तरी प्रशांत क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है. भूकंप विज्ञानियों ने आने वाले हफ्तों में 7.5 तीव्रता तक के और भूकंपों की चेतावनी दी है. वहीं इसके कारण जापान के तट पर सुनामी आ गई और व्हेल बहकर किनारे पर आ गईं.

बीएनओ न्यूज़ लाइव ने बुधवार (30 जुलाई, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि अभी-अभी 8.8 तीव्रता के भूकंप के कुछ घंटों बाद ही कम से कम 4 व्हेल मछलियां जापान के तट पर बहकर आ गईं. बता दें कि व्हेल दुनिया की सबसे बड़ी मछली है, लेकिन सुनामी ने उसे भी तट पर पहुंचा दिया. जापान के इशिनोमाकी में 50 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी लहरें उठीं. 

जापान के कुछ हिस्सों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया
भूकंप के चलते रूस के उत्तरी कुरिल्स्क में सुनामी की लहर आई. इससे बस्ती के कई हिस्सों में पानी भर गया. वहीं, कामचटका, कुरील द्वीप समूह और जापान के कुछ हिस्सों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 

बीएनओ न्यूज़ ने क्या बताया ?
बीएनओ न्यूज़ लाइव की तरफ से बाद में एक अपडेटेड पोस्ट कर कहा गया कि अब यह पुष्टि हो चुकी है कि व्हेल मछलियां भूकंप से पहले बहकर आई थीं. हालांकि सुनामी से पहले की हलचल ने ही उन्हें किनारे पर ला दिया होगा. जापान के अधिकारियों ने बताया कि जापान में सुनामी की पहली लहरें देखी गईं हैं इसलिए खतरा अभी टला नहीं है. अधिकारियों ने एक दिन से ज्यादा समय तक बड़ी सुनामी आने की आशंका जताई है. सुनामी के मद्देनजर लोगों से सुरक्षित स्थानों से बाहर न निकलने की अपील की गई है. 

ये भी पढ़ें

 ‘असम और बंगाल की तेजी से बदलती आबादी टाइम बम की तरह’, बोले तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *