सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में नए साल पर देखेंगी 16 बार सूर्यास्त, जानें कैसे

सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में नए साल पर देखेंगी 16 बार सूर्यास्त, जानें कैसे


Sunita Williams to Witness 16 Sunrises: नए साल का जश्न हर कोई अपने अंदाज में मनाता है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि अंतरिक्ष में यह कैसा होगा? अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मौजूद भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इस नए साल पर 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखेंगी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अंतरिक्ष स्टेशन हर 90 मिनट में पृथ्वी का एक चक्कर लगाता है. इस वजह से ही यह संभव होगा.

अंतरिक्ष स्टेशन के आधिकारिक X (पहले ट्विटर) हैंडल से आज एक पोस्ट में लिखा गया, “2024 के आखिरी दिन, एक्सपेडिशन 72 के क्रू नए साल के स्वागत में 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देखेंगे. यहां अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई कुछ शानदार सूर्यास्त की तस्वीरें साझा की गई हैं.”

क्रिसमस भी बिताया अंतरिक्ष में

सुनीता विलियम्स और उनके साथी बैरी विलमोर जून में बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे. उनका मिशन केवल 9 दिनों का था, लेकिन तकनीकी कारणों से उन्हें क्रिसमस भी वहीं बिताना पड़ा.

नासा द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में सुनीता ने कहा, “यहां होना बहुत शानदार है. हम अंतरिक्ष में अपने परिवार (साथी अंतरिक्ष यात्रियों) के साथ क्रिसमस मना रहे हैं. यहां सात लोग हैं और हम एक-दूसरे का साथ एंजॉय कर रहे हैं.” वीडियो में क्रू मेंबर्स सांता कैप्स पहने दिखाई दिए, जो NASA की ओर से स्पेस एक्स ड्रैगन कैप्सूल से भेजी गई छुट्टियों की खास सामाग्री का हिस्सा थीं.

मार्च तक अंतरिक्ष में रहने की तैयारी

सुनीता और बैरी विलमोर को फरवरी 2025 में लौटना था, लेकिन स्पेस एक्स के क्रू-10 मिशन में देरी के कारण अब उनकी वापसी मार्च तक टल गई है. Crew-10 मिशन का क्रू उन्हें रिलीव करेगा.

सितंबर में Crew-9 के दो अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे, जिनके यान में सुनीता और बैरी के लिए दो सीटें खाली रखी गई थीं. अब Crew-9 के सभी चार सदस्य एक साथ मार्च 2025 में पृथ्वी पर लौटेंगे.

अंतरिक्ष में यादगार पल

अंतरिक्ष में बिताए गए ये पल सुनीता विलियम्स और उनके क्रू के लिए यादगार बन गए हैं. जहां वे पृथ्वी से दूर हैं, वहीं उनका नया साल और क्रिसमस अंतरिक्ष में उनकी ‘अंतरिक्षीय परिवार’ के साथ मनाने का अनुभव बेहद खास है.

ये भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने ‘N’ फैक्टर संग रचा इतिहास… जानें राहुल गांधी-केजरीवाल समेत इन राजनीतिक हस्तियों का कैसा रहा साल 2024





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *