सुनीता विलियम्स को मिलेंगे ओवरटाइम के लिए महज 430 रुपये प्रतिदिन, ट्रंप को मिली खबर तो दिया ऐसा

सुनीता विलियम्स को मिलेंगे ओवरटाइम के लिए महज 430 रुपये प्रतिदिन, ट्रंप को मिली खबर तो दिया ऐसा


Donald Trump on Sunita Williams: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर को 278 दिनों तक अंतरिक्ष में अनियोजित रूप से रुकने के बावजूद ओवरटाइम के रूप में सिर्फ 5 अमेरिकी डॉलर (430 रुपये) प्रतिदिन मिलेंगे.

दरअसल, जब यह जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने आई, तो उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, “बस इतना ही?, उन्होंने जो झेला, उसके लिए यह बहुत कम है.”

9 महीने तक फंसे रहे अंतरिक्ष यात्री
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर पिछले साल जून 2023 में एक सप्ताह के मिशन के लिए गए थे, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में तकनीकी खराबी के कारण उनका मिशन 9 महीने तक बढ़ गया और वे हाल ही में 19 मार्च 2024 को पृथ्वी पर लौटे. नासा के नियमों के अनुसार, उनके ओवरटाइम या अतिरिक्त कार्यकाल के लिए कोई विशेष वेतन नहीं दिया जाता. हालांकि, उन्हें मामूली दैनिक भत्ता मिलता है, जो 5 डॉलर (430 रुपये) प्रति दिन निर्धारित है. 278 दिनों के अतिरिक्त कार्यकाल के बाद, उन्हें कुल 1,430 अमेरिकी डॉलर (1,22,980 रुपये) ही मिलेंगे.

जब एक रिपोर्टर ने ट्रंप से पूछा कि क्या इन अंतरिक्ष यात्रियों को अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा, तो उन्होंने जवाब दिया, “किसी ने मुझसे इस बारे में बात नहीं की. अगर जरूरत पड़ी, तो मैं अपनी जेब से भुगतान करूंगा.”

नासा अंतरिक्ष यात्रियों की ओवरटाइम नीति
नासा के सभी अंतरिक्ष यात्री संघीय कर्मचारी होते हैं, जिनका वेतन एक निश्चित ग्रेड के अनुसार तय होता है. सुनीता विलियम्स को GS-15 स्तर की कर्मचारी के रूप में सालाना 152,258 अमेरिकी डॉलर (1.30 करोड़ रुपये) का वेतन मिलता है, जिसमें स्वास्थ्य बीमा और आवास भत्ता भी शामिल है. हालांकि, उन्हें ओवरटाइम, वीकेंड या छुट्टियों का कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं किया जाता.

कितनी मिलती है सुनीता विलियम्स को सैलरी? 
ट्रंप ने इस स्थिति पर टिप्पणी करते हुए अपने पुराने सहयोगी और टेक दिग्गज एलन मस्क की प्रशंसा की. स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल की मदद से ही विलियम्स और विल्मोर को सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लाया गया था. उन्होंने कहा, “अगर हमारे पास एलन मस्क नहीं होते, तो वे और ज्यादा समय तक अंतरिक्ष में फंसे रहते. उन्हें और कौन लाता?”  उन्होंने जो बाइडेन प्रशासन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि NASA को इन यात्रियों की सुरक्षा और वेतन नीति में सुधार करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: नहीं सुधर रहा ड्रैगन! चीन की नजर अभी भी भारत की जमीन पर, सरकार ने किया चौंकाने वाला खुलासा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *