सुबह-सुबह हिमाचल प्रदेश का मंडी शहर थर्राया, भूकंप के तेज झटकों के बाद घर से बाहर भागे लोग

सुबह-सुबह हिमाचल प्रदेश का मंडी शहर थर्राया, भूकंप के तेज झटकों के बाद घर से बाहर भागे लोग


Earthquake: हिमाचल प्रदेश का मंडी शहर रविवार (23 फरवरी) सुबह-सुबहर भूकंप से थर्रा गया. यहां 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. सुबह 8.42 मिनट पर लोगों ने यह झटके महसूस किए. इसके बाद फौरन लोग अपने-अपने घरों से बाहर भागने लगे.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 7 किलोमीटर गहराई में था. अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है.

इससे पहले आज रात 2 बजे बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप आया. रिएक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मांपी गई. पिछले कुछ दिनों में भारत के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप आ रहे हैं. शुक्रवार (21 फरवरी) की शाम को उत्तराखंड भी इसी तरह थर्राया था. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 3.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था. इसके अलावा पिछले हफ्ते ही दिल्ली में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. 17 फरवरी को 5.37 मिनट पर दिल्ली में 4.0 तीव्रता के भूकंप ने लोगों की नींद खराब कर दी थी.

क्यों आता है भूकंप?
धरती की सतह सात बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी हुई है. ये प्लेट्स आपस में टकराती रहती हैं, जिससे इनके कोने मुड़ जाते हैं. ज्यादा दबाव पड़ने पर ये प्लेट्स टूटने भी लगती हैं. जमीन के नीचे हुई इस घटना के कारण जो ऊर्जा निकलती है, वह बाहर जाने का का रास्ता खोजती है और इसी कारण डिस्टर्बेंस पैदा होता है और फिर यह भूकंप का रूप ले लेता है.

यह भी पढ़ें…

PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस में राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी, प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने भेजा था न्योता





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *