Share Market: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 के मार्केट कैप में 78,166.08 करोड़ रुपये की गिरावट आई है. इनमें सबसे ज्यादा झटका रिलायंस इंडस्ट्रीज को लगा है. शेयर बाजार के कमजोर रुख के बीच पिछले हफ्ते बीएसई बेंचमार्क में 609.51 अंक या 0.74 परसेंट की गिरावट आई है, जबकि निफ्टी 166.65 अंक या 0.66 परसेंट लुढ़क गया है.
रिलायंस को हुआ इतने करोड़ का नुकसान
इस दौरान जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियों को नुकसान हुआ है. वहीं, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और आईटीसी फायदे में रहे. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट वैल्यूएशन 40,800.4 करोड़ घटकर 19,30,339.56 करोड़ रुपये रह गया. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का वैल्यूएशन 7,710.54 करोड़ घटकर 12,71,395.95 करोड़ रुपये रह गया है.
इन कंपनियों को भी हुआ घाटा
इंफोसिस का वैल्यूएशन भी कम हुआ है, जो 10,488.58 करोड़ रुपये घटकर 6,49,876.91 करोड़ रुपये रह गया है. हिंदुस्तान यूनिलीवर का वैल्यूएशन 5,462.8 करोड़ घटकर 5,53,974.88 करोड़ रुपये रह गया है. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 2,454.31 करोड़ रुपये घटकर 10,33,868.01 करोड़ रुपये रह गया है.
जबकि भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट वैल्यूएशन 1,249.45 करोड़ रुपये घटकर 7,05,446.59 करोड़ रुपये रह गया है. हालांकि, भारती एयरटेल का मार्केट कैप 10,121.24 करोड़ रुपये बढ़कर 10,44,682.72 करोड़ हो गया है. बजाज फाइनेंस का वैल्यूएशन 4,548.87 करोड़ रुपये कम होकर 5,74,207.54 करोड़ हो गया.
मुनाफे में रहीं ये कंपनियां
जबकि आईटीसी का वैल्यूएशन 875.99 करोड़ रुपये बढ़कर 5,45,991.05 करोड़ हो गया. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 399.93 करोड़ बढ़कर 14,80,723.47 करोड़ रुपये हो गया है. भारी गिरावट के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान कंपनी रही, जिसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.
ये भी पढ़ें:
एक दिन में सोने की कीमतों में 5000 रुपये का उछाल, जानें आपके शहर में कितना है 10 ग्राम का भाव?