सेंसेक्स में 187 अंक की तेजी के साथ खुला बाजार, 65 अंक की उछाल के साथ 25138 पर निफ्टी

सेंसेक्स में 187 अंक की तेजी के साथ खुला बाजार, 65 अंक की उछाल के साथ 25138 पर निफ्टी


Stock Market Today: आज के शुरुआती कारोबार में घरेलू मार्केट के दोनों सूचकांकों में तेजी देखी गई. बाजार खुलने के बाद बीएसई सेंसेक्स 187.6 अंक बढ़कर 82,441 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं एनएसई निफ्टी 50 65 अंक या 0.25 परसेंट चढ़कर 25,138 के स्तर पर कारोबार कर रहा. बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों में से ज्यादातर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

सन फार्मा, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर मुनाफे में रहे. जबकि  HCL टेक, इटरनल, अल्ट्राटेक और ICICI बैंक के शेयरों में सुस्ती देखी गई. बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स के ज्यादातर शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने 0.61 परसेंट और निफ्टी स्मॉलकैप 100 ने 0.76 परसेंट की बढ़त हासिल की. सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे, जिनमें निफ्टी ऑटो, तेल एवं गैस, फार्मा, ऊर्जा और रियल्टी शामिल हैं. 

सोमवार को लगातार चौथे सत्र बाजार में गिरावट

सोमवार को भारतीय शेयर बाजार निचले स्तर पर बंद हुआ, बेंचमार्क सूचकांकों में लगातार चौथे सत्र में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 247.01 अंक या 0.30 परसेंट गिरकर 82,253.46 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 67.55 अंक या 0.27 परसेंट फिसलकर 25,082.30 पर बंद हुआ. निवेशक इस दौरान ट्रंप की टैरिफ की धमकियों, कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजे, चीन की दूसरी तिमाही की जीडीपी, प्राइमरी मार्केट की गतिविधियों को लेकर सतर्क हैं. 

एशियाई मार्केट का रूख 

मंगलवार को एशियाई मार्केट में तेजी देखी गई. निवेशकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर बदलते रूख से जुड़ी अनिश्चितताओं को नजरअंदाज कर चीन की जीडीपी पर ज्यादा फोकस किया. कारोबार के दौरान निक्केई में 0.4 परसेंट का उछाल आया, टॉपिक्स इंडेक्स 0.3 परसेंट की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है. कोस्पी में 0.29 परसेंट और एएसएक्स 200 में 0.6 परसेंट का उछाल आया है. 

 

ये भी पढ़ें: 

पैसा लगाने के लिए रहें तैयार, IPO लाने की होड़ में 162 कंपनियां; 2.4 लाख करोड़ जुटाने का है टारगेट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *