सोनम रघुवंशी के परिवार का ये शख्स खेल रहा ‘डबल गेम’, राजा रघुवंशी के भाई ने किया बड़ा खुलासा

सोनम रघुवंशी के परिवार का ये शख्स खेल रहा ‘डबल गेम’, राजा रघुवंशी के भाई ने किया बड़ा खुलासा


राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपी सोनम रघुवंशी के परिवार को पीड़ित के रिश्तेदारों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. वहीं अब राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम के भाई गोविंद पर आरोप लगाया है कि उसने सहानुभूति का दिखावा किया है और जेल में बंद अपनी बहन से छिपकर संपर्क बनाए हुए है.

राजा की हत्या की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को शिलांग जेल में रखा गया है. विपिन ने कहा कि गोविंद ने पहले तो राजा के परिवार का विश्वास जीता, लेकिन अब लगातार झूठ बोल रहा है.  अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार सोनम का भाई गोविंद राजा के परिवार के सामने नाटक कर रहा था कि मैं आपके परिवार को न्याय दिलाऊंगा, जबकि गोविंद और उसके माता-पिता सोनम की मदद कर रहे थे.

राजा के अंतिम संस्कार में दिखा था गोविंद

गोविंद ने पहले खुद अपनी बहन सोनम के कृत्य की आलोचना की थी. दोनों परिवार के बीच एकता राजा के अंतिम संस्कार के समय देखने को मिली थी. अंतिम संस्कार में गोविंद पीड़ित परिवार के साथ खड़ा था. लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक अनुसार राजा ने भाई विपिन ने कहा कि हमने खुद गोविंद से कहा था कि वो अंतिम संस्कार में शामिल हो सकता है, यह उसकी बहन की गलती है. 

विपिन ने आगे बताया कि परिवार सोनम से फोन पर बात करता है. विपिन रघुवंशी ने कथित तौर पर सोनम से जुड़ी एक लीक हुई फोन कॉल का हवाला देते हुए मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग की है. परिवार का दावा है कि ये ऑडियो क्लिप हत्या में बड़ी साजिश की ओर इशारा करती है. 

हत्या में पूरा परिवार हो सकता है शामिल

विपिन ने आरोप लगाते हुए कहा कि परिवार ने दावा किया था कि उनकी सोनम से कोई बातचीत नहीं होती है, लेकिन यह झूठ निकला. दरअसल सोनम ने परिवार से चार-पांच बार बात की है. विपिन ने कहा कि मुझे लगता है कि सोनम और गोविंद पिछले चार हफ्तों की बात कर रहे हैं और पूरा परिवार इस हत्या में शामिल है. पहले सोनम ने राजा को धोखा दिया और अब उसका परिवार हमें धोखा दे रहा है.

ये भी पढ़ें:- ऑपरेशन सिंदूर पर मानसून सत्र में चर्चा को तैयार सरकार, ऑल पार्टी मीटिंग में कांग्रेस और AAP ने कर दी ये बड़ी मांग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *