सोना आज महंगा हुआ या सस्ता? जानें 3 जून 2025 को आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स

सोना आज महंगा हुआ या सस्ता? जानें 3 जून 2025 को आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स


Gold Prices Today: सोने का भाव पिछले कुछ दिनों से लगातार गिर रहा था, लेकिन मंगलवार को अमेरिकी डॉलर कमजोर होने और वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशकों के बदले रुझान के चलते इसकी कीमत में इजाफा देखने को मिला है. आर्थिक राजधानी मुंबई में 3 जून 2025 को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 90,610 रुपये का मिल रहा है, जबकि 24 कैरेट सोना 98,850 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है. अगर चांदी की बात करें तो मुंबई में ये 100 रुपये महंगी होकर 1,00,100 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है.  

हालांकि, एमसीएक्स पर सोना 0.26 प्रतिशत सस्ता होकर प्रति 10 ग्राम 97,701 रुपये की दर से बिक रहा है. चांदी भी सुबह के शुरुआती कारोबार के दौरान 1.01 प्रतिशत सस्ता होकर 99,991 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है.

आपके शहर के ताजा भाव

आइये जानते हैं कि आपके शहर में किस दर से सोना बिक रहा है. सबसे पहले बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की. यहां पर 22 कैरेट सोना 90,760 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. जबकि, 24 कैरेट सोना 99,000 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

इसी तरह, जयपुर में 22 कैरेट सोना 90,760 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,000 रुपये के भाव से बिक रहा है. अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 90,660 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 98,900 रुपये की दर से बिक रहा है. पटना की अगर बात करें तो यहां पर 22 कैरेट सोना 90,660 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 98,900 रुपये की दर से बिक रहा है. हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 90,610 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 98,850 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है.

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 90,610 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोना 98,850 रुपये की दर से बिक ररहा है. इसी तरह बेंगलुरू में 22 कैरेट सोना 90,610 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 98,850 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कोलकाता में 22 कैरेट सोना 90,610 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 98,850 रुपये पर बिक रहा है.  

सोने के दाम कई फैक्टर से तय

सोने और चांदी के दाम कई फैक्टर से तय किए जाते हैं, जिसमें एक्सचेंज रेट, अमेरिकी डॉलर में उतार चढ़ाव और वैश्विक शेयर बाजार है. इसके अलावा, भारत में सोना को किसी भी शादी-ब्याह या फिर पर्व त्योहार के लिए काफी शुभ माना जाता है. साथ ही, किसी परिवार में सोने का होना उसकी संपन्नता का प्रतीक भी माना जाता है.

ये भी पढ़ें: बढ़त के साथ खुला बाजार, 350 अंक उछला सेंसेक्स, 24800 पर खुला निफ्टी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *