सोना आज सस्ता हुआ या फिर महंगा? जानें 11 जुलाई 2025 को आपके शहर का ताजा भाव

सोना आज सस्ता हुआ या फिर महंगा? जानें 11 जुलाई 2025 को आपके शहर का ताजा भाव


Gold Price Today: दुनियाभर में भू-राजनीतिक तनाव में कमी आयी है. लेकिन वैश्विक आर्थिक जगत में हलचल के बीच सोने की कीमत में काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन आज शुक्रवार 11 जुलाई 2025 को 24 कैरेट सोना 98,410 रुपये के भाव से बिक रहा है. गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, 22 कैरेट सोने का रेट भी चढ़ा है और ये 90,210 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह से आर्थिक राजधानी मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 98,410 रुपये पर बिक रहा है. हालांकि, चांदी के भाव में आज 100 रुपये की गिरावट आयी है और ये 1,09,000 रुपये की दर से बिक रही है.

आपके शहर का ताजा भाव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 98,560 रुपये की दर से बिक रहा है. जबकि मुंबई  के साथ ही कोलकाता, बेंगलुरू, चेन्नई और हैदराबाद में आज सोना 90,210 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. दिल्ली में 22 कैरेट सोने का भाव 90,360 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अगर चांदी की बात करें तो आज दिल्ली से लेकर कोलकाता और मुंबई में 1,09,900 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है तो वहीं  चेन्नई में चांदी का भाव 1,20,00 रुपये है.

ट्रंप की धमकी के बीच चमका सोना 

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से कनाडा से सामान के आयात पर नए टैरिफ के ऐलान और अन्य व्यापारिक साझीदार देशों के खिलाफ टैरिफ की धमकी के बीच डॉलर में मजबूत से शुक्रवार को सोने के भाव में यह तेजी आयी है. स्पॉट गोल्ट का भाव 0.3 प्रतिशत चढ़कर 3,333.66 प्रति औंस पर पहुंच गया तो वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर्स का भाव 0.6 प्रतिशत उछलकर 3,345.10 पर आ गया.

कैसे तय होता है रेट?

सोना-चांदी के दाम रोजाना के आधार पर ही तय किए जाते हैं. इसके लिए कई फैक्टर जिम्मेदार है, जिनमें एक्सचेंज रेट, डॉलर की वैल्यू में उतार-चढ़ाव, सीमा शुल्क शामिल है. इसके अलावा, इंटरनेशनल मार्केट में उथल-पुथल का भी सीधा असर गोल्ड की कीमतों पर पड़ता है. अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनिश्चितता की स्थिति बनती है तो फिर इन्वेस्टर्स मार्केटट से दूरी बनाकर गोल्ड जैसे सुरक्षित निवेश में अपना पैसा लगाना ही सबसे बेहतर समझते है. 

इसके साथ ही, भारत में सोने का बहुत ही ज्यादा सोशल-इकोनॉमिक वैल्यू है. यहां पर किसी भी शादी से लेकर पर्व त्योहार में सोने का होना बहुत ही शुभ माना जाता है. इसके अलावा, किसी परिवार के पास सोने का होना उस परिवार की संपन्नता का भी प्रतीक माना जाता है. गोल्ड ने हर दौर में महंगाई की तुलना में बेहतर रिटर्न देने वाला खुद को साबित किया है. यही वजह है कि हमेशा इसकी मांग बनी रहती है.

ये भी पढ़ें: सैलरी से अलग 15000 रुपये देगी सरकार, 1 अगस्त से शुरू होगी ELI स्कीम; जानें किन्हें मिलेगा फायदा?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *