सोना आज सस्ता हुआ या महंगा, जानें 6 जून 2025 को आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स

सोना आज सस्ता हुआ या महंगा, जानें 6 जून 2025 को आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स


Gold Price Today: वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच दुनियाभर में लगातार सोने की मांग बढ़ रही है. अप्रैल के महीने में सोना पहली बार एक लाख रुपये को छू गया था. हालांकि, उसके बाद से इसकी कीमत में गिरावट तो आयी, लेकिन फिर से इसका भाव चढ़ने लगा है. एमसीएक्स पर सोना 6 जून यानी शुक्रवार को 0.50 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 98,361 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, तो वहीं शुरुआती कारोबार में चांदी 1.03 प्रतिशत उछलकर 1,05,520 रुपये प्रति किलो के दर से बिक रही है. देश के अलग-अलग शहरों में किस दर पर सोना बिक रहा है, आइये जानते हैं.

आपके शहर का ताजा भाव

सबसे पहले बात करते हैं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की. यहां पर 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 91,460 रुपये की दर से बिक रहा है तो वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 99,760 पर कारोबार कर रहा है. अहमदाबार में 22 कैरेट सोना 91,360 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,760 रुपये की दर से बिक रहा है.

इसी तरह पटना में 22 कैरेट सोना 91,360 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोना 99,660 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. मुंबई में 22 कैरेट सोना 91,310 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,610 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 91,310 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,610 रुपये की दर से बिक रहा है. इसी तरह से चेन्नई में 22 कैरेट सोना 91,310 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,610 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

बेंगलुरू में 22 कैरेट सोना 91,310 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,610 रुपये पर बिक रहा है. इसी तरह से कोलकाता में 22 कैरेट सोना 91,310 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 99,610 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

गौरतलब है कि सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार, एक्सचेंज रेट, डॉलर में उतार चढ़ाव समेत कई फैक्टर से तय होता है. इसके अलावा भारत में इसको लेकर सामाजिक मान्यताएं भी है. किसी भी शादी या फिर पर्व-त्योहार में सोना का होना काफी शुभ माना जाता है. इसलिए भी इसकी मांग सालोंभर बनी रहती है.

ये भी पढ़ें: बाजार में आएगी 2.5 लाख करोड़ की आएगी नकदी, 6.5% रहेगा 2026 में ग्रोथ, 3.7% पर घटकर आ सकती है खुदरा महंगाई



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *