सोना आज सस्ता हुआ या महंगा? जानें 4 जुलाई 2025 को आपके शहर का ताजा भाव

सोना आज सस्ता हुआ या महंगा? जानें 4 जुलाई 2025 को आपके शहर का ताजा भाव


Gold Prices Today: देश में आज 24 कैरेट सोना शुरुआती कारोबार के दौरान गुरुवार 4 जुलाई 2025 की सुबह 9,873 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है. जबकि 22 कैरेट सोना 9,050 और 18 कैरेट सोना 7,405 रुपये के भाव से बिक रहा है. वर्षों से सोना ने चाहे कितनी भी महंगाई हो, बेहतर रिटर्न देने वाला खुद को साबित किया है. यही वजह है कि निवेशकों के मन में इसे एक सुरक्षित निवेश के तौर पर देखा जाता है.

आपके शहर का ताजा भाव

दिल्ली

अब आइये जानते हैं देश के प्रमुख शहरों में आखिर किस भाव पर सोना और चांदी का भाव है- सबसे पहले बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की. यहां पर 18 कैरेट सोना 7,417 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं एक दिन पहले 7,462 रुपये के भाव पर बिक रहा था. 22 कैरेट सोना दिल्ली में आज 9,065 रुपये बिक रहा है, जो एक दिन पहले 9,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. जबकि 24 कैरेट सोना आज दिल्ली में 9,888 रुपये के भाव पर बिक रहा है, जो एक दिन पहले 9,948 रुपये पर था. 

मुंबई

आर्थिक राजधानी मुंबई में आज 18 कैरेट सोना 7,405 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जो एक दिन पहले 7,380 रुपये पर बिक रहा था. 22 कैरेट सोना आज 9,050 रुपये बिक रहा है, जिसका एक दिन पहले बाजार रेट 9,105 रुपये का था. जबकि 24 कैरेट सोना आज मुंबई में 9,873 रुपये बिक रहा है, जो एक दिन पहले 7,450 रुपये था.

बेंगलुरू

बेंगलुरू में आज 18 कैरेट सोना 7,405 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है, जो एक दिन पहले 7,450 रुपये पर बिक रहा था. इसी तरह से 22 कैरेट सोना जा 9,050 रुपये पर बिक रहा है जो एक दिन पहले 9,105 रुपये पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह से 24 कैरेट सोने का बेंगलुरू में आज भाव 9,873 रुपये का है, जो एक दिन पहले 9933 रुपये का था.

चेन्नई

चेन्नई में आज 18 कैरेट सोना  7,470 रुपये की दर से बिक रहा है, जो एक दिन पहले 7,515 रुपये बाजार में बिक रहा था. तो वहीं 22 कैरेट सोने का प्रति 10 ग्राम भाव 9,050 रुपये है जो एक दिन पहले 9,105 रुपये का था. इसी तरह से 24 कैरेट सोना आज 9,873 रुपये का बिक रहा है, जो एक दिन पहले 9,933 रुपये का बिक रहा था.

ये भी पढ़ें: SEBI का Jane Street पर बड़ा एक्शन, बाजार से कारोबार बैन, 4843 करोड़ रुपये जब्त करने के आदेश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *