सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर के निधन के बाद क्यों अचानक चर्चा में हैं प्रिया सचदेव

सोना कॉमस्टार के चेयरमैन संजय कपूर के निधन के बाद क्यों अचानक चर्चा में हैं प्रिया सचदेव


Sona Comstar Additional Director Priya Sachdeva: सोना बीएलडब्यू प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड जिसे सोना कॉमस्टार के नाम से भी जाना जाता है. व्हीकल्स के कलपूर्जे बनाने वाली इस कंपनी के चेयरमैन संजय कपूर का जून के महीने में पोलो खेलते वक्त निधन हो गया. संजय कपूर के निधन के बाद जेफरी मार्क ओवरली को 23 जून 2025 को कंपनी का चेयरमैन नियुक्त किया गया.

इसके बाद कंपनी के शेयधारकों ने जरूरी बहुमत के साथ संजय कपूरी की पत्नी प्रिया सचदेव कपूरी को इस कंपनी का नॉन एग्जक्यूटिव डायरेक्टर बनाने की मंजूरी दे दी. उन्हें बोर्ड में एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया है. आठ साल पहले साल 2017 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे. संजय कपूर की प्रिया सचदेव तीसरी पत्नी हैं. 

कौन हैं प्रिया सचदेव?

उनकी पहली पत्नी नंदिता महतानी के साथ शादी 1996 में हुई लेकिन 2000 में तलाक हो गया. इसके बाद संजय कपूर बॉलीवुड एस्ट्रेस करिश्मा कपूर के साथ शादी की थी. लेकिन करिश्मा से तलाक के बाद उन्होंने तीसरी शादी प्रिया सचदेव से की थी. जबकि प्रिया सचदेव की ये दूसरी शादी थी.

प्रिया सचदेव की पहली शादी विक्रम चटवाल से हुई थी, जो अमेरिकी होटल कारोबारी हैं. लेकिन ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और दोनों के बीच साल 2011 में तलाक हो गया था. दूसरी तरफ करिश्मा के साथ सजय कपूर की शादी साल 2003 में हुई थी, लेकिन ये शादी भी 13 साल बाद यानी 2016 में टूट गई. 

प्रिया सचदेव की सोना कॉमस्टार में नियुक्त कंपनी की कॉरपोरेट प्रमोटर ऑरियस इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नॉमिनेशन के बाद संभव हो पायी है, जिसके सोना कॉमस्टार में हिस्सेदारी 28.02 प्रतिशत जबकि 71.98 प्रतिशत हिस्सेदारी शेयरधारकों के पास है.

पारिवारिक विवाद से चर्चा में 

दरअसल, प्रिया सचदेव कपूर इनवेस्टमेंट प्रोफेशनल के साथ ही बिजनेस वूमन है, जो ऑरियस इन्वेस्टमेंट लिमिटेड की डायरेक्टर भी हैं. वे चर्चा में उस वक्त आईं जब संजय कपूरी अपने पीछे करीब तीस हजार करोड़ का साम्राज्य छोड़ गए. इस पर कानूनी नियंत्रण को लेकर उनकी मां और सोना समूह का पूर्व चेयरपर्सन रानी कपूर ने एजीएम की बैठक दो हफ्ते के लिए टालने के लिए बोर्ड को लेटर लिखा था.

लेकिन कंपनी के बोर्ड की तरफ से उनकी बात नहीं सुनी गई. संजय कपूरी की मां ने आरोप लगा था कि एक तरफ जहां पूरा परिवार शोकाकुल है तो वहीं पारिवारिक विरासत को हड़पने के लिए कुछ लोग उस कोशिश में हैं.

ये भी पढ़ें: हफ्तेभर में 100 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, जानें पांच बड़े शहरों में क्या है ताजा भाव





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *