सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, MCX पर 7000 से ज्यादा गिर गए भाव, क्या अभी खरीदना सही?

सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, MCX पर 7000 से ज्यादा गिर गए भाव, क्या अभी खरीदना सही?


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार, 12 मई 2025 को सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली. जून वायदा के लिए गोल्ड फ्यूचर्स की कीमत 3,930 यानी 4 फीसदी गिरकर 92,588 प्रति 10 ग्राम पर आ गई. ट्रेडिंग के दौरान सोना 92,389 के दिन के निचले स्तर तक पहुंचा. इससे पहले, शुक्रवार को इसका बंद भाव 96,518 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

सोने में क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट

इस गिरावट के पीछे बड़ी वजह है वैश्विक तनावों में कमी आना. अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक टैरिफ में राहत देने का समझौता हुआ है और भारत-पाकिस्तान के बीच सीज़फायर की घोषणा के बाद निवेशकों में जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ी है. इससे सोने जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों की मांग घट गई है.

डॉलर में मजबूती और ग्लोबल शांति

दरअसल, अमेरिका-चीन द्वारा आपसी टैरिफ में अस्थायी राहत की घोषणा से डॉलर इंडेक्स 101.50 डॉलर के ऊपर चला गया. साथ ही रूस-यूक्रेन और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम होने की खबरों ने निवेशकों को मुनाफावसूली के लिए प्रेरित किया.

चांदी की कीमतों में भी गिरावट

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. MCX पर सिल्वर फ्यूचर्स 2,190 रुपये यानी 2.26 फीसदी गिरकर 94,539 रुपये प्रति किलो पर आ गई, जबकि पिछला बंद भाव 96,729 रुपये था.

क्या होगा आगे?

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब सोने की कीमतों को 94,000 से 95,000 रुपये के दायरे में रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है. अगर ग्लोबल रिस्क सेंटिमेंट स्थिर बना रहता है, तो सोना 90,000 रुपये तक भी गिर सकता है. ऐसे में निवेशकों को सोने में निवेश को लेकर सतर्क रहने और बाज़ार की गतिविधियों पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी जा रही है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: Swiggy Vs Zomato: डिलीवरी की जंग में कौन बनेगा बादशाह, यहां समझिए कौन कहां कितना दमदार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *