सोने की चमक फिर हुई तेज, कीमत गई 1 लाख के पार, अब क्या और है अभी बढ़ने के आसार

सोने की चमक फिर हुई तेज, कीमत गई 1 लाख के पार, अब क्या और है अभी बढ़ने के आसार


Gold Price Today: ईरान और इजरायल टेंशन के बीच सोना 22 अप्रैल को रिकॉर्ड एक लाख रुपये को छूने के बाद फिर से ये एक लाख के स्तर को छू गया है.  चांदी की कीमत में भी आज तेजी देखने को मिल रही है. सोना शुरुआती कारोबार के दौरान 1.94 प्रतिशत उछलकर 1,00,300 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. जबकि चांदी 0.74 प्रतिशत ऊपर जाकर 1,06,670 रुपये प्रति किलो की दर से कारोबार कर रही है. इसके साथ ही, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की मांग की वजह से इसकी कीमत में तेजी बनी हुई है. 

आइये जानते हैं आपके शहर का ताजा भाव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 91,010 रुपये जबकि 24 कैरेट सोना 99,290 रुपये की दर से बिक रहा है. जबकि अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 91,060 तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,340 रुपये की दर से बिक रहा है. आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट सोना 91,010 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,290 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है. हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 91,010 जबकि 24 कैरेट सोना 99,290 रुपये के भाव कर रहा है.

हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 91,010 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,290 रुपये की दर से कारोबार कर रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट सोना 91,010 तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,290 रुपये के भाव से कारोबार कर रहा है. बेंगलुरू में 22 कैरेट सोना 91,010 रुपये तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,290 रुपये के भाव से बिक रहा है. जबकि कोलकाता में 22 कैरेट सोना 91,010 तो वहीं 24 कैरेट सोना 99,290 रुपये की दर से बिक रहा है.

गौरतलब है कि सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय दरें, सीमाकर, टैक्स और एक्सचेंज रेट पर निर्भर रहता है. इसके अलावा, वैश्विक बाजार में हलचल का भी सोने की कीमतों पर सीधा असर होता है. सोना को भारतीय समाज में और आर्थिक लिहाज से खास अहमियत दी जाती है. किसी भी शादी से लेकर पर्व त्योहार में सोने का होना काफी शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें: ईरान पर इजरायल के हमले से कच्चे तेल की कीमत में आग, 2 महीने में रिकॉर्ड हाई, अमेरिका का बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *