सौरव गांगुली या सचिन तेंदुलकर की पत्नी, कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी? जानिए 

सौरव गांगुली या सचिन तेंदुलकर की पत्नी, कौन है ज्यादा पढ़ी-लिखी? जानिए 


क्रिकेट के मैदान पर सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने कई बार भारत को जीत दिलाई है. लेकिन आज बात इन दोनों दिग्गजों की नहीं, बल्कि उनकी जीवन संगिनियों की है—डोना गांगुली और अंजलि तेंदुलकर. सवाल ये है कि आखिर पढ़ाई-लिखाई के मामले में कौन है आगे?

डोना गांगुली: प्रोफेसर भी, डांसर भी

सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली सिर्फ एक क्रिकेटर की पत्नी नहीं, बल्कि एक स्थापित शिक्षिका और कलाकार भी हैं. वह साल 2012 से कोलकाता के भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में पढ़ा रही हैं.

पढ़ाई के मामले में डोना ने पहले पोस्ट ग्रेजुएशन किया और फिर जाधवपुर यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशन में MPhil और PhD की डिग्रियां हासिल कीं. इसके अलावा, वह ओडिसी डांस की ट्रेन्ड क्लासिकल डांसर भी हैं और एक डांस एकेडमी चलाती हैं, जहां बच्चों को शास्त्रीय नृत्य सिखाती हैं.

अंजलि तेंदुलकर: डॉक्टर और गोल्ड मेडलिस्ट

वहीं सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अंजलि ने बॉम्बे इंटरनेशनल स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की और फिर मुंबई के मशहूर ग्रांट मेडिकल कॉलेज और सर जे.जे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स से MBBS की डिग्री ली. अंजलि सिर्फ डॉक्टर नहीं, बल्कि अपने बैच की गोल्ड मेडलिस्ट भी रहीं. खास बात यह रही कि जब सचिन का क्रिकेट करियर चरम पर था, उस वक्त अंजलि ने अपना मेडिकल प्रोफेशन छोड़कर परिवार को समय देने का फैसला किया.

यह भी पढ़ें: भारत आ रहीं ब्रिटेन की ये टॉप-5 यूनिवर्सिटी, जानिए कहां बनाएंगी कैंपस

दोनों ही हैं प्रेरणा की मिसाल

डोना गांगुली हों या अंजलि तेंदुलकर दोनों ही महिलाओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में शिक्षा और संस्कार का मजबूत उदाहरण पेश किया है. डोना ने जहां शिक्षा और कला को एक साथ साधा है, वहीं अंजलि ने मेडिकल के कठिन क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई और फिर परिवार के लिए खुद को समर्पित भी किया.

यह भी पढ़ें- फिनलैंड में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, खाते में होना चाहिए इतना पैसा!

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *