स्कूल के नजदीक बांग्लादेश एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश, आसमान में फैला धुएं का गुबार

स्कूल के नजदीक बांग्लादेश एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश, आसमान में फैला धुएं का गुबार


बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एयरफोर्स का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे बांग्लादेशी एयरफोर्स का ट्रेनिंग विमान माइलस्टोन कॉलेज की इमारत से टकरा गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई और कई घायल हुए हैं. इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. 

प्लेन क्रैश की जानकारी मिलने के बाद बांग्लादेशी सेना के जवान और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. हादसे में घायल हुए लोगों की संख्या का अभी तक पता नहीं चल सका है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में माइलस्टोन कॉलेज कैंपस से धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है. कॉलेज के छात्र भी भागते हुए दिख रहे हैं.

टेकऑफ के 24 मिनट बाद हादसे का शिकार हो गया विमान

मौजूदा जानकारी के मुताबिक F-7 ट्रेनिंग विमान ने दोपहर करीब 1.06 बजे उड़ान भरी थी और 24 मिनट बाद 1.30 मिनट पर क्रैश हो गया. हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक सीनियर अधिकारी ने घटना की पुष्टि की है. हालांकि अभी तक दुर्घटना का कारण पता नहीं चल सका है. प्लेन क्रैश की वजह से घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

चीन ने बनाया है F-7 एयरक्राफ्ट

F-7 एयरक्राफ्ट की बात करें तो इसे चीनी कंपनी चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन ने बनाया है. यह सिंगल सीटर विमान है. हालांकि इसके कुछ संस्करणों में डबल सीट का विकल्प भी मिलता है. F-7 की अधिकतम स्पीड मैक 2.02 यानी कि लगभग 2120 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

 

अपडेट जारी है…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *