स्टारबक्स को लापरवाही के लिए भुगतना होगा नतीजा, डिलीवरी ड्राइवर को चुकाने होंगे 435 करोड़ रुपये

स्टारबक्स को लापरवाही के लिए भुगतना होगा नतीजा, डिलीवरी ड्राइवर को चुकाने होंगे 435 करोड़ रुपये


California Court Order Starbucks : अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक कोर्ट ने स्टारबक्स को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने स्टारबक्स को डिलीवरी ड्राइवर को 50 मिलियन डॉलर (करीब 434.75 करोड़) का मुआवजा चुकाने को लेकर फैसला दिया है. दरअसल, स्टारबक्स के गर्म बेवरेज (पेय पदार्थ) को गलत तरीक से बंद करने के कारण वह बेवरेज डिलीवरी ड्राइवर पर गिर गया था, जिससे ड्राइवर के शरीर के काफी हिस्से जल गए. इसी मामले में कोर्ट ने स्टारबक्स को मुआवजा चुकाने का आदेश दिया है.

5 साल पहले घटी थी घटना
यह दुर्घटना 8 फरवरी, 2020 की है. जब डिलीवरी ड्राइवर माइकल गार्सिया ने लॉस एंजिल्स से एक स्टारबक्स ड्राइव-थ्रू से एक ऑर्डर पिक किया था. कोर्ट में दायर किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, बरिस्ता बेवरेज कैरियर में गर्म ड्रिंक्स को सुरक्षित तरीके में रख नहीं सका, जिसका नतीजा यह रहा कि ड्राइवर को थर्ड डिग्री बर्न, नर्व डैमेज और डिस्फिगरमेंट का सामना करना पड़ा.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, गार्सिया के वकील माइकल पार्कर ने कहा कि उनके क्लाइंट को 3 बेवरेज से भरा हुआ ड्रिंक कैरियर दिया गया था. उस कैरियर में एक गर्म बेवरेज पैकेज को सुरक्षित तरीके से बंद नहीं किया गया. इससे वह बेवरेज गार्सिया के गोद में गिर गया. इस दुर्घटना में लगी चोट को शारीरिक और भावनात्मक क्षति बताया गया है, जिससे उसकी क्वालिटी ऑफ लाइफ पर काफी असर हुआ है.

कोर्ट के जूरी ने इस मामले में पीड़ित डिलीवरी ड्राइवर माइकल गार्सिया की शारीरिक तकलीफ, मानसिक परेशानी और लॉन्ग टर्म इम्पेयरमेंट को देखते हुए उसक पक्ष में अपना फैसला दिया है.

स्टारबक्स ने कोर्ट के फैसले पर जताया विरोध
लॉस एंजिल्स डेली न्यूज के मुताबिक, स्टारबक्स के प्रवक्ता जैकी अंडरसन ने जूरी के दिए फैसले पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, “हम गार्सिया को हुई क्षति के लिए अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं, लेकिन हम जूरी के फैसले से असहमत हैं. हमें मानते हैं कि इस दुर्घटना के लिए हम जिम्मेदार थे, लेकिन इस मामले में मुआवजे की राशि बहुत ज्यादा है.”

यह भी पढ़ें…

Alien Enemy Act of 1798: ट्रंप ने 227 साल पुराना कौन सा खतरनाक कानून लागू कर दिया, कुछ ही घंटों में जज ने लगा दी रोक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *