स्टार्क या कमिंस नहीं, इस खूंखार ऑस्ट्रेलियाई बॉलर से खौफ खाते हैं रोहित शर्मा

स्टार्क या कमिंस नहीं, इस खूंखार ऑस्ट्रेलियाई बॉलर से खौफ खाते हैं रोहित शर्मा


Rohit Sharma Toughest Bowler: रोहित शर्मा पिछले एक दशक में विश्व के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 19,000 से अधिक रन बना चुके हैं और दुनिया के अच्छे-अच्छे गेंदबाजों का पीट-पीटकर बुरा हाल करने में माहिर हैं. रोहित अपने करियर में शोएब अख्तर और ब्रेट ली जैसे दिग्गज और सबसे खतरनाक गेंदबाजों का भी सामना कर चुके हैं, लेकिन ‘हिटमैन’ को अख्तर या ली नहीं बल्कि एक नए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का सामना करने में सबसे ज्यादा मुश्किल हुई थी.

रोहित शर्मा पर भारी पड़ा यह गेंदबाज

Beyond23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर रोहित शर्मा से पूछा गया कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्हें किस गेंदबाज का सामना करने में सबसे ज्यादा मुश्किल हुई. उन्होंने दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल क्लार्क से बात करते हुए कहा, “स्कॉट बोलैंड का सामना करना सबसे मुश्किल रहा. हमने उनके टप्पे का आंकलन किया और देखना चाहते थे कि हम उनके खिलाफ किस जगह रन बना सकते हैं. 90 प्रतिशत मौकों पर वो सटीक टप्पे पर बॉलिंग कर रहे थे.” 

रोहित शर्मा ने कहा कि बोलैंड, हाथ खोलने के लिए जगह नहीं दे रहे थे, फुल लेंथ पर भी बॉलिंग नहीं कर रहे थे. रोहित ने बताया कि बोलैंड का रन-अप सीधा है और अलग तरह से सीम पकड़ते हैं. स्कॉट बोलैंड को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल जोश हेजलवुड की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था. रोहित ने टेस्ट सीरीज में सिर्फ 3 मैचों में 21 विकेट चटका डाले थे.

स्कॉट बोलैंड विशेष रूप से विराट कोहली के लिए बुरा सपना साबित हुए. बोलैंड ने पांच पारियों में से 4 बार विराट कोहली को आउट करने में सफलता पाई थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था. बोलैंड अब तक अपने 13 मैचों के टेस्ट करियर में कुल 56 विकेट ले चुके हैं. रोहित शर्मा पर नजर डालें तो वो फिलहाल IPL 2025 में खेले पांच मैचों में सिर्फ 56 रन बनाने में सफल हुए हैं.

यह भी पढ़ें:

जल्दी जश्न मनाने के चक्कर में भारतीय एथलीट ने गंवाया गोल्ड, एशियन चैंपियनशिप में चीन ने मारी बाजी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *