Stock Market Today: हफ्ते के पहले कारोबार दिन सोमवार 8 अगस्त 2025 को शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. बीएसई पर 30 अंकों वाला सेंसेक्स 201 अंक उछला तो वहीं एनएसई पर निफ्टी 50 भी 24800 के पार जाकर कारोबार कर रहा है. जीएसटी रिफॉर्म और घरेलू संस्थागत निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी की वजह से भारतीय बाजार में मजबूती देखी जा रही है. इसके बावजूद राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ को लेकर अनिश्चितता अभी भी निवेशकों के बीच बनी हुई है.
शेयर बाजार में तेजी
अमेरिकी टैरिफ के चलते दलाल स्ट्रीट पर निवेशकों की सतर्कता के बीच ज्यादातर स्टॉक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. टाटा स्टील के शेयर में करीब 2 प्रतिशत की बढ़त है. जबकि स्विगी का शेयर 3 प्रतिशत ऊपर चढ़ा है. एशियाई बाजारों की अगर बात करें तो जापान के पीएम शिगेरू इशिबा के इस्तीफा देने और जीडीपी रिपोर्ट से ठीक पहले निवेशकों की तरफ से खरीदारी की जा रही है.
इस बीच, साउथ कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.21 प्रतिशत और जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 1.7 प्रतिशत ऊपर उछलकर कारोबार कर रहा था. हालांकि, अमेरिकी बाजार में कमजोरी दिखी और डाउ जोन्स 0.48 प्रतिशत लुढ़क गया तो वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.32 प्रतिशत और नैस्डेक कंपोजिट 0.03 प्रतिशत गिर गया.
पिछले हफ्ते कैसा रहा बाजार का हाल?
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय घरेलू बाजार सपाट बंद हुआ. आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट और एफएमसीजी शेयरों में मुनाफावसूली ने बाजार में जबरदस्त दबाव डाला. बीएसई पर 30 अंकों वाला शेयर सुबह 300 प्वाइंट उछलकर 81,012 अंक पर खुला और आखिर में 7 अंक गिरकर 80,711 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ था. जबकि, एनएसई निफ्टी 24819 के स्तर पर खुला और उसके बाद हल्के उछाल के साथ 24,741 के स्तर पर बंद हुआ.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)