स्टॉक मार्केट के लिए बेहद खास है ये सप्ताह, बड़ी कंपनियों के रिजल्ट से तय होगी मार्केट की चाल

स्टॉक मार्केट के लिए बेहद खास है ये सप्ताह, बड़ी कंपनियों के रिजल्ट से तय होगी मार्केट की चाल



<p style="text-align: justify;">मार्केट में अगले हफ्ते हलचल मचने वाली है, क्योंकि 19 मई से शुरू हो रहे कारोबारी हफ्ते में कई बड़ी कंपनियां, खासकर सरकारी उपक्रम (PSUs) और टॉप कॉर्पोरेट्स अपने जनवरी-मार्च तिमाही (Q4 FY25) के नतीजे घोषित करेंगी. निवेशक अभी से सजग हो गए हैं, क्योंकि हर एक रिपोर्ट कार्ड में उनके निवेश का भविष्य छुपा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इन बड़ी कंपनियों पर टिकी हैं निगाहें</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस हफ्ते जिन कंपनियों के नतीजे सबसे ज्यादा चर्चा में रहेंगे उनमें Power Grid Corporation of India, ONGC, Bharat Electronics (BEL), Interglobe Aviation (IndiGo), Hindalco, Dixon Technologies, DLF और Piccadily Agro जैसी बड़ी नाम शामिल हैं. आइए जानते हैं किस दिन कौन-कौन सी कंपनियां अपने नतीजे पेश करने वाली हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सोमवार &ndash; 19 मई 2025</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शुरुआत होगी ACME Solar, Power Grid, DLF, PI Industries, Petronet LNG, NLC India, Gujarat Gas, New India Assurance, Jupiter Wagons और Pfizer जैसी कंपनियों से. इस दिन कुल 104 कंपनियां अपने नतीजे घोषित करेंगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मंगलवार &ndash; 20 मई 2025</strong></p>
<p style="text-align: justify;">मंगलवार को फोकस रहेगा Hindalco, Solar Industries, Max Healthcare, United Spirits, Torrent Pharma, Dixon Technologies, NHPC, JK Tyre और Religare Enterprises जैसी कंपनियों पर. इस दिन कुल 134 कंपनियों के रिपोर्ट कार्ड आएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बुधवार &ndash; 21 मई 2025</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बुधवार को बाजार की निगाहें होंगी ONGC, IndiGo, Power Finance Corp, Mankind Pharma, NTPC Green Energy, Rail Vikas Nigam, Oil India, IndusInd Bank और NALCO जैसी दिग्गज कंपनियों पर. कुल 122 कंपनियों के नतीजे आएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गुरुवार &ndash; 22 मई 2025</strong></p>
<p style="text-align: justify;">गुरुवार को ITC, Sun Pharma, Grasim, Container Corp, Ramco Cements, Emcure Pharma, Honasa Consumer और Gujarat State Petronet जैसी कंपनियां अपनी रिपोर्ट पेश करेंगी. इस दिन 131 कंपनियां Q4 रिजल्ट पेश करेंगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शुक्रवार &ndash; 23 मई 2025</strong></p>
<p style="text-align: justify;">JSW Steel, Ashok Leyland, Glenmark, Afcons Infra, BEML, Finolex Industries, Reliance Infra और GNFC जैसी कंपनियों के नतीजे शुक्रवार को आएंगे. कुल 123 कंपनियों की कमाई रिपोर्ट मार्केट को हिला सकती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शनिवार &ndash; 24 मई 2025</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हफ्ते के आखिरी दिन यानी शनिवार को J.K. Cement, HBL Engineering, Indigo Paints और Godavari Biorefineries जैसी कंपनियां अपने नतीजे घोषित करेंगी. इस दिन कुल 48 कंपनियां रिजल्ट घोषित करेंगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>निवेशकों के लिए हफ्ता रहेगा बेहद अहम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर आप स्टॉक मार्केट से जुड़े हैं या फिर निवेश की योजना बना रहे हैं, तो ये हफ्ता आपके लिए बेहद अहम है. कंपनियों के रिजल्ट, उनके फॉरवर्ड गाइडेंस और स्टॉक रिएक्शंस पर बारीकी से नजर बनाए रखना जरूरी होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/pakistan-got-alms-but-with-11-big-conditions-imf-again-gave-1-billion-dollars-to-pakistan-2946277">भीख तो मिली लेकिन 11 बड़ी शर्तों के साथ…पाकिस्तान को IMF ने फिर से दिए 1 अरब डॉलर</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *