स्विगी की खरीदारी में धनतेरस पर शख्स ने खरीदे 8 लाख के गोल्ड कॉइन तो बिकीं 45 हजार की झाड़ू

स्विगी की खरीदारी में धनतेरस पर शख्स ने खरीदे 8 लाख के गोल्ड कॉइन तो बिकीं 45 हजार की झाड़ू


Swiggy Instamart: भारत में क्विक कॉमर्स का प्रसार तेजी से होता जा रहा है और साल 2024 तो इस मामले में अभूतपूर्व रहा है. अब जब साल 2024 खत्म होने वाला है तो एक क्विक नजर हम भी डाल रहे हैं और इससे पता चलता है कि 10 मिनट में डिलीवरी के जरिए भारतीयों ने इतना कुछ खरीद डाला है जो हैरान कर सकता है. इसमें ग्रॉसरी से लेकर लास्ट मिनट की जरूरतों, रोजाना के काम की वस्तुओं से लेकर सोना तक शामिल है.

स्विगी इंस्टामार्ट ने How India Swiggy’d 2024 नाम से अपने चौथे एडिशन के जरिए ये बताया है कि क्विक कॉमर्स के क्षेत्र में स्विगी इंस्टामार्ट के जरिए लोगों ने 10 मिनट में क्या-क्या मंगवाया है और इसके नतीजे हैरान करने वाले हैं….

स्विगी इंस्टामार्ट के ऑर्डर की खास बातें

मुंबई के एक पेट लवर ने अपने पालतू जानवरों के लिए पेट सप्लाई पर छोटी-मोटी रकम नहीं, बल्कि पूरे 15 लाख रुपये खर्च कर दिए. इसमें मुख्य तौर पर डॉग और कैट फूड शामिल रहे.

चेन्नई के एक यूजर ने इलेक्ट्रोनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स और होम अप्लायंसेज के लिए करीब 85 बार शॉपिंग की और इस पर कुल 1,25,454 रुपये खर्च किए.

मई में सिंगल यूजर ने मंगाए 35 हजार रुपये के आम

तपती-जलती गर्मी के दौरान एक यूजर ने मई 2024 यानी केवल एक महीने में 35,000 रुपये के आम मंगा डाले.

सोना कितना सोना है….

एक अहमदाबादी सज्जन ने धनतेरस पर सोने की खरीदारी का रिकॉर्ड बना लिया और इस दिन 8,32,032 रुपये के गोल्ड कॉइन खरीद डाले. देश में लोगों ने दीवाली पर घरों की सफाई को इतना सीरीयसली लिया कि धनतेरस के दिन ही 45 लाख रुपये की झाड़ू खरीद लीं….

रक्षाबंधन के अवसर पर स्विगी इंस्टामार्ट से यूजर्स ने कुल 8 लाख रुपये की राखियाों का ऑर्डर दिया जिसमें से मुंबई की एक यूजर ने सिंगल ऑर्डर में 31 राखियां ऑर्डर कीं.

वैलेंटाइन्स डे के मौके पर यानी 14 फरवरी के दिन हर एक मिनट में 307 गुलाब के ऑर्डर इंस्टामार्ट पर आए, जाहिर तौर पर लोगों ने चाहने वालों के लिए जमकर प्यार का इजहार किया. 

बेंग्लुरु ने साल 2024 में सबसे ज्यादा पूजा में काम आने वाली वस्तुओं के साथ पार्टी सप्लाई के चीजें ऑर्डर कीं और इस तरह से ये ‘पू बनी पार्वती’ जैसी राह पर निकला. इसके अलावा मुंबई जिसे पार्टी कैपिटल भी कहते हैं, उसमें दिवाली के मौके पर 1.8 गुना ज्यादा वाइन और शॉट ग्लासेस ऑर्डर किए हैं. 

समय के हिसाब से स्विगी पर हुई जरूरी खरीदारी

सुबह 4-7 बजे के बीच देश के यूजर्स ने दूध, सब्जियां, अंडे-ब्रेड जैसी वस्तुओं के लिए सबसे ज्यादा ऑर्डर किए हैं.

रात 10 बजे से सुबह 4 बजे के बीच यूजर्स ने आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स और चिप्स के ऑर्डर सबसे ज्यादा किए हैं.

रात 8 से 9 बजे के बीच यूजर्स ने इंस्टामार्ट के जरिए सबसे ज्यादा सैनिटरी पैड्स का ऑर्डर किया जबकि नवंबर में बदलते सीजन के दौरान भारतीयों ने सबसे ज्यादा पेन रिलीफ के ऑर्डर किए हैं.
 
ये भी पढ़ें

Gold Silver Rate: दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, जयपुर, पटना-बेंगलुरु सहित आपके शहर में सोना सस्ता या महंगा-जानें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *