हंटर बाइडेन के लिए खड़ी हो गई नई मुसीबतें: लाखों डॉलर रेंट न चुकाने का आरोप

हंटर बाइडेन के लिए खड़ी हो गई नई मुसीबतें: लाखों डॉलर रेंट न चुकाने का आरोप


Hunter Biden Rent Scandal: टैक्स और हथियार से जुड़े अपराधों के आरोपों में माफी मिलने के बाद अमेरिका के कार्यवाहक राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन पर अब लाखों डॉलर के बकाया किराए का भी आरोप लगाया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 1 जनवरी 2024 से 1 दिसंबर 2024 के बीच हंटर बाइडेन की ओर से किए गए संभावित संघीय अपराधों के लिए “पूर्ण और बिना शर्त माफी” दी थी.

सिकोइया वेंचर कैपिटल फर्म के पार्टनर शॉन मैग्वायर ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया कि हंटर बाइडेन ने उनके परिवार का तीन लाख डॉलर से अधिक का किराया नहीं चुकाया है. मैग्वायर ने ट्वीट किया, “तो क्या हंटर बाइडेन का $300K+ बकाया किराया भी माफ हो गया? धन्यवाद, जो.”

घर में किराया न देने के बावजूद लॉक बदले

मैग्वायर ने बताया कि हंटर बाइडेन ने 2019 से 2020 के बीच कैलिफोर्निया के वेनिस स्थित उनके घर का किराया नहीं चुकाया. उन्होंने दावा किया कि हंटर ने मकान मालिक को घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए लॉक बदल दिए और सुरक्षा सेवा का इस्तेमाल किया. सोशल मीडिया पर एक यूजर की ओर से इविक्शन यानी बेदखली की कोशिश के सवाल पर मैग्वायर ने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं किया क्योंकि बाइडेन परिवार से टकराने में डर लगता है. यह मामला एक पुराने विवाद की याद दिलाता है जब हंटर पर स्वीटग्रीन के सीईओ जोनाथन न्यूमैन से भी $80,000 के बकाया किराए का आरोप लगा था.

एलन मस्क की प्रतिक्रिया

फॉक्स न्यूज ने बताया कि राष्ट्रपति की माफी केवल संघीय अपराधों के लिए होती है, इसलिए हंटर बाइडेन को किराए के मामलों में कोई कानूनी सुरक्षा नहीं मिलेगी. इस पर एलन मस्क ने भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सच कल्पना से भी ज्यादा मजेदार होता है.”

ये भी पढ़ें:

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में क्यों लागू नहीं हुआ राजस्थान, हरियाणा और MP वाला फॉर्मूला, जानिए कैसे फडणवीस ने जीती CM की रेस





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *