हत्या करने का अनुभव जानने के लिए क्रिमिनोलॉजी के छात्र ने ले ली महिला की जान

हत्या करने का अनुभव जानने के लिए क्रिमिनोलॉजी के छात्र ने ले ली महिला की जान


Criminology Student Killed a Woman : BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, यूके के एक अपराधशास्त्र (Criminology) के छात्र पर यह आरोप है कि उसने एक महिला की हत्या की और दूसरी महिला को बुरी तरह से घायल किया. इस घटना के पीछ के कारण आपको हैरान कर देगी. अभियोजकों ने बताया कि छात्र ने दोनों महिलाओं पर इसलिए हमला किया क्योंकि वह यह जानना चाहता था कि किसी की जान लेने का अनुभव कैसा होता है.

आरोपी का नाम नासेन सादी है, जो कि मात्र 20 साल का है. नासेन सादी ने इस साल मई महीने में यूके के बर्नमाउथ के डर्ली चाइन बिच पर 34 साल की एमी ग्रे की हत्या कर दी और 38 साल की लीएन माइल्स को गंभीर रूप से घायल कर दिया. बता दें कि सादी ने अप्रैल में किसी को मारने की योजना बनानी शुरू की थी और वह हमला करने के लिए स्थान की तलाश करने लगा था. इसके बाद दक्षिणी इंग्लैंड के कई समुद्री बीचों की जांच करने के बाद उसने बर्नमाउथ को चुना.

अभियोजक ने कोर्ट में क्या कहा?

अभियोजक सारा जोन्स केसी ने विनचेस्टर क्राउन कोर्ट में जूरी से कहा, “आरोपी नासेन सादी यह जानना चाहता था कि किसी की जान लेना कैसा होता है? वह यह जानना चाहता था कि महिलाओं को डराने का क्या अहसास होता है या हो सकता है . 

उल्लेखनीय है कि घटना की रात दोनों महिलाएं बर्नमाउथ बीच पर आग जलाकर फुल मून का आनंद लेते हुए बातें कर रही थीं. इसी बीच सादी वहां आसपास घूमने लगा और आगे बढ़कर अचानक से दोनों पर चाकू से हमला कर दिया.

नासेन सादी ने एमी ग्रे पर चाकू से 10 बार हमला किया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं, लीएन माइल्स पर सादी ने 20 बार हमला किया, हालांकि वो जिंदा बच गईं लेकिन गंभीर रूप से घायल हुईं थी.

यह भी पढ़ेंः बशर अल-असद के जाने के बाद सीरिया पर कौन कर रहा शासन? सीरियाई प्रधानमंत्री खोला राज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *