‘हमने भारत के 120 लड़ाकू विमान मार गिराए’, जब भारत के साथ जंग पर पाक ने बोला दुनिया का बड़ा झूठ

‘हमने भारत के 120 लड़ाकू विमान मार गिराए’, जब भारत के साथ जंग पर पाक ने बोला दुनिया का बड़ा झूठ


India Pakistan Tension: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को तगड़ा सबक सिखाया, लेकिन पाकिस्तान फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. पाक ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई बड़े झूठ बोले थे. उसकी यह आदत काफी पुरानी है. पाकिस्तान ने 1971 के युद्ध के दौरान दुनिया के सामने सबसे बड़ा झूठ बोला था. उसने कहा था कि युद्ध के दौरान भारत के 120 एयरक्राफ्ट गिरा दिए थे.

पाकिस्तान भारत के साथ युद्ध के दौरान हमेशा से ही नॉरेटिव वॉर का गेम खेलता हुआ आया है. इसमें उसका पूरा साथ पाक की मीडिया देती है. पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ ने 1971 के युद्ध के दौरान कई झूठ बोले थे. यूरेएशियन टाइम्स की खबर के मुताबिक डॉन ने 4 दिसंबर 1971 को छापा था कि पाकिस्तान ने भारत के 7 हवाई अड्डों पर हमला कर दिया है. इसमें आगरा का नाम भी शामिल था. उसने अगले ही दिन दावा किया कि पाकिस्तान ने भारत के 49 एयरक्राफ्ट गिरा दिए हैं.

पाकिस्तानी मीडिया ने 1971 में चलाई थी कई फर्जी खबरें 

पाकिस्तान ने 1971 के युद्ध के दौरान दुनिया के सामने जो भी आंकड़े रखे थे, वे सभी फर्जी थे. भारत ने 1971 में पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचाया था, लेकिन पाक मीडिया ने नुकसान की बात को कहीं भी नहीं छापा. 6 दिसंबर को पाक के अखबर में छपा कि पाकिस्तान ने युद्ध के शुरुआती तीन दिनों में भारत के कुल 74 जेट विमानों को नुकसान पहुंचाया है. इस तरह उसने कुल आंकड़ा 120 कर दिया था.

पाकिस्तान 93000 सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने किया था सरेंडर

पाकिस्तान भारत के खिलाफ युद्ध हारने के करीब था. उसके 93000 सैनिकों ने भारत के सामने सरेंडर कर दिया था, लेकिन इसके ठीक एक दिन पहले पाक मीडिया में चला कि उसने भारत के खिलाफ युद्ध में बहुत बड़ी बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने 1971 के युद्ध में बड़ी सफलता दर्ज की और पाकिस्तान को दो टुकड़ों में बांट दिया. 1971 में बांग्लादेश नया देश बना. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *