‘हमारे नेता राहुल गांधी वेस्ट इंडिया के खिलाफ लड़ रहे…’, AICC अधिवेशन में कांग्रेस नेता का वि

‘हमारे नेता राहुल गांधी वेस्ट इंडिया के खिलाफ लड़ रहे…’, AICC अधिवेशन में कांग्रेस नेता का वि


AICC Session In Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के 84वें अधिवेशन में बुधवार (9 अप्रैल, 2025) को यूथ कांग्रेस के नेता बीवी श्रीनिवास ने एक विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी ने ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ाई लड़ी और हमारे नेता राहुल गांधी वेस्ट इंडिया के खिलाफ लड़ रहे हैं.

‘हमारी लड़ाई वेस्ट इंडिया से है’  
कांग्रेस अधिवेशन को संबोधित करते हुए बीवी श्रीनिवास ने कहा, ‘यह सरकार समाज के सभी वर्गों के खिलाफ है. इस सरकार ने दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की उपेक्षा की है. यही नहीं बिना किसी का नाम लिए इशारों-इशारों में बीवी श्रीनिवास ने कहा कि हमारी लड़ाई वेस्ट इंडिया से है’.

‘2 लोग देश को बेचने का काम कर रहे हैं’
बीवी श्रीनिवास ने कहा, ‘यहीं के 2 लोग देश को बेच रहे हैं और यहीं के दो लोग देश को खरीदने का काम कर रहे हैं. राहुल गांधी ने संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ी है. यह सरकार संसद से सड़क तक म्यूट वाली है. संसद में लोगों को चुनकर भेजा गया है कि वे उनकी आवाज उठाएं लेकिन उनका माइक बंद कर दिया जाता है’.

‘डिलीवरी का काम करने वाले 90 फीसदी लोग दलित-ओबीसी’
कांग्रेस अधिवेशन को राहुल गांधी, रणदीप सुरजेवाला, इमरान प्रतापगढ़ी, उदित राज और कन्हैया कुमार ने संबोधित किया. राहुल गांधी ने अपने संबोधन में आरक्षण को लेकर कहा कि कांग्रेस जब केंद्र की सत्ता में आएगी तो आरक्षण की 50 फीसदी लिमिट को तोड़ दिया जाएगा. राहुल गांधी ने कहा, ‘हम जाति जनगणना करेंगे और संसाधनों का जनसंख्या के अनुपात में बंटवारा किया जाएगा’. 

उन्होंने कहा, ‘आज आंकड़े निकालें तो पता चलता है कि डिलीवरी का काम करने वालों में 90 फीसदी लोग दलित, ओबीसी और आदिवासी वर्ग के हैं. हमने तेलंगाना में जाति जनगणना कराई है और इसके आंकड़े तस्वीर साफ करते हैं. उन्होंने कहा कि अंबानी और अडानी के मैनेजमेंट में आखिर दलित, ओबीसी और आदिवासी वर्ग के लोग क्यों नहीं दिखते’.
 
ये भी पढ़ें:

सिंगापुर पहुंचकर घायल बेटे से मिले पवन कल्याण, PM मोदी ने किया कॉल; जानें क्या कहा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *