‘हमारे पीएम बुजदिल, गीदड़ ये मोदी के नाम से…’, पार्लियामेंट में सांसद ने शहबाज को लगाई लताड़

‘हमारे पीएम बुजदिल, गीदड़ ये मोदी के नाम से…’, पार्लियामेंट में सांसद ने शहबाज को लगाई लताड़


India Strikes: भारत के एक्शन का पाकिस्तान पर इस कदर असर हुआ है कि भरी संसद में सांसद पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को जमकर लताड़ लगा रहे हैं. पूर्व पाक पीएम इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) के सांसद  शाहिद खटक ने शहबाज शरीफ को गीदड़ और बुजदिल बताते हुए कहा कि अगर लीडर ऐसा हो तो शेर फौजियों की लश्कर भी हार जाती है.   

भारत-पाकिस्तान तनाव के मुद्दे पर पाक संसद में हर दिन चर्चा हो रही है और सांसद अपनी सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. पीटीआई सांसद शाहिद खटक ने भी शुक्रवार (9 मई, 2025) को इस मुद्दे पर सरकार को घेरा और खूब सुनाया. 

शाहिद खटक ने कहा, ‘पीएम शहबाज शरीफ के लिए टीपू सुल्तान की एक बात याद आ रही है, जिसमें उन्होंने कहा था- अगर एक लश्कर का सरदार शेर हो और उसके फौजी गीदड़ हों, तो वो भी शेरों की तरह लड़ते हैं और जीत जाते हैं, लेकिन अगर लश्कर के फौजी शेर हों और लीडर गीदड़ हो, तो शेर भी हार जाते हैं.’

पाक संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. शाहिद खटक ने कहा कि देश के लोग अपने लीडर से आस रखते हैं, लेकिन जब लीडर बुजदिल हो और वो पाकिस्तान का नाम भी न ले सके, तो वो क्या पैगाम देगा बॉर्डर पर लड़ने को. शाहिद खटक ने कहा कि पाकिस्तान की टॉप लीडरशिप में पीएम मोदी को लेकर खौफ है और वह उनका नाम तक लेने में हिचकिचाते हैं. 

भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने 15 शहरों के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की जो नाकाम कोशिश की है, उसने तनाव को और बढ़ा दिया है. भारत ने उसको चेतावनी दी थी कि कोई हिमाकत न करे वरना जोरदार एक्शन के लिए तैयार रहे. फिर भी उसने हमले की कोशिश की, जिसके बाद हालात इतने खराब हो चुके हैं कि लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) पर दो दिन से लगातार दोनों तरफ से हमले हो रहे हैं. 

एलओसी पर दोनों तरफ से ड्रोन से हमले हो रहे हैं, सारी रात धमाकों की आवाज से आसमान गूंज रहा है. इस बीच सरकार ने बॉर्डर एरिया के पास जितने भी शहर हैं, सबको अलर्ट पर रखा है. भारत ने पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद और कराची जैसे शहरों तक हमले किए हैं.

 

यह भी पढ़ें:-
Operation Sindoor: सिंधु समझौते पर वर्ल्ड बैंक ने पाकिस्तान की मदद से झाड़ा पल्ला, कहा- हम कुछ नहीं कर सकते



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *