Owaisi On Nagpur Bulldozer Action: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने नागपुर हिंसा के आरोपी फहीम खान के घर पर बुलडोजर चलाने और कॉमेडियन कुणाल कामरा के क्लब में हुई तोड़फोड़ को लेकर महाराष्ट्र की शिंदे सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करते हुए नागपुर नगर निगम (NMC) ने आरोप मात्र के आधार पर बुलडोजर चला दिया, जो असंवैधानिक है.
ओवैसी ने शिंदे सरकार पर लगाए सवाल
ओवैसी ने कहा, “अगर कार्रवाई करनी थी तो अदालत में सबूत पेश कर सजा दिलवाते, उनके घरवालों का क्या दोष? शिंदे सेना के गुंडों ने कुणाल कामरा के मजाक से आहत होकर उनके कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ कर दी, क्या फडणवीस उन पर भी बुलडोजर चलवाएंगे?” उन्होंने आगे कहा, “हमारे रसूल के खिलाफ आपत्तिजनक बातें करने वाले ‘संस्कारी’ बाबा के घर पर कोई कार्रवाई नहीं होती, लेकिन एक चुटकुले से पूरा प्रशासन कुणाल कामरा पर टूट पड़ा.”
नागपुर में बुलडोजर कार्रवाई पर हाईकोर्ट की फटकार
नागपुर नगर निगम (NMC) ने सोमवार सुबह 10 बजे यशोधरा नगर और महल क्षेत्र में अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई शुरू की.फहीम खान के मां की याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई और तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया. हाईकोर्ट ने इसे पक्षपातपूर्ण और चयनात्मक कार्रवाई करार देते हुए राज्य के मुख्य सचिव से स्पष्टीकरण मांगा. नगर निगम ने केवल 24 घंटे का नोटिस देकर कार्रवाई की, जिसके बाद बिजली आपूर्ति भी काट दी गई.
कुणाल कामरा के क्लब पर शिवसेना कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़
स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने अपने शो में बिना नाम लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा. उनके इस बयान के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हैबिटैट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की और कामरा को चेतावनी दी.