Somalia Strike: अमेरिका ने सोमालिया में ISIS के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को यह जानकारी दी. अमेरिकी सेना ने इस स्ट्राइक में सोमालिया में गुफाओं में छिपे ISIS के आतंकियों को निशाना बनाया. इस हमले में कई आतंकी मारे गए. इसी के साथ ट्रंप ने ISIS को खुली धमकी देते हुए कहा कि हम तुम्हें खोजेंगे और मारेंगे.
ट्रंप ने एक पोस्ट में कहा, ”आज सुबह मैंने ISIS के सीनियर हमलावर योजनाकार और बाकी आतंकवादियों के खिलाफ सटीक एयरस्ट्राइक का आदेश दिया जिन्होंने अमेरिका और हमारे सहयोगियों के लिए खतरा पैदा किया था.”
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस एयरस्ट्राइक में वे गुफाएं भी नष्ट कर दी गईं, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि इस हमले में किसी भी नागरिक को कोई नुकसान नहीं हुआ. ट्रंप ने आगे कहा “हमने उन आतंकवादियों को मारा जो गुफाओं में छिपे हुए थे और इस दौरान नागरिकों को कोई हानि नहीं पहुंची.”
ट्रंप ने बाइडन पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाया
ट्रंप ने आरोप लगाया कि बाइडन प्रशासन ने सालों तक इस ISIS हमलावर योजनाकार पर कार्रवाई करने में देरी की. उन्होंने कहा “मैंने जो किया वो ये संदेश देता है कि ISIS और उन सभी को जो अमेरिकी नागरिकों पर हमला करेंगे हम उन्हें ढूंढेंगे और मार देंगे.”
ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी सेना की पहली सैन्य कार्रवाई
यह अमेरिकी सेना की ओर से की गई पहली सैन्य कार्रवाई थी जब से डोनाल्ड ट्रंप सत्ता में लौटे हैं. अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने बताया कि ये हमलावर योजनाकार पर हमला ट्रंप के आदेश पर किया गया था और इसे सोमालिया सरकार के साथ मिलकर समन्वित किया गया था. पेंटागन के प्रारंभिक आकलन के मुताबिक कई ऑपरेटिव मारे गए थे और किसी भी नागरिक के हताहत होने की सूचना नहीं है.
सोमालिया में ISIS के खिलाफ अमेरिका की कार्रवाई
ISIS-Somalia ने पिछले कुछ सालों में सोमालिया में कई हमले किए हैं. अनुमान के मुताबिक सोमालिया में ISIS के सैकड़ों आतंकवादी एक्टिव हैं जो मुख्य रूप से पुटलैंड के Bari क्षेत्र में Cal Miskaat पहाड़ियों में छिपे हुए हैं. अमेरिका ने पूर्व में भी सोमालिया में एयरस्ट्राइक की हैं जिनमें इस समूह के सदस्य मारे गए थे.
ये भी पढ़ें: Weather Forecast: यूपी-दिल्ली, बिहार-हरियाणा और राजस्थान में बारिश, जानें फरवरी के पहले हफ्ते का कैसा रहेगा मौसम