नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध और कथित भ्रष्टाचार के विरोध में चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर नेपाली भाषा में ही नेपाल के लोगों के लिए एक संदेश लिखा है. हिमाचल प्रदेश और पंजाब से लौटने के बाद उन्होंने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में नेपाल की वर्तमान स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा की.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाली भाषा में लिखा- “आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब के दौरे से लौटने के बाद कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. नेपाल में हुई हिंसा हृदयविदारक है. यह जानकर बहुत पीड़ा हुई कि इसमें अनेक युवाओं की जान गई है. नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. मैं नेपाल के अपने सभी भाई-बहनों से विनम्र अपील करता हूं कि वे शांति-व्यवस्था बनाए रखें.”
आज दिनभरीको भ्रमणबाट फर्किएपछि सुरक्षा सम्बन्धी मन्त्रिपरिषद् समितिको बैठकमा नेपालको घटनाक्रमहरुको बारेमा विस्तृत छलफल भयो । नेपालमा भएको हिंसा हृदयविदारक छ । धेरै युवाहरुले आफ्नो ज्यान गुमाउनु परेकोमा मेरो मन अत्यन्तै विचलित छ । नेपालको स्थिरता, शान्ति र समृद्धि अत्यन्त…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2025
पीएम केपी शर्मा ओली का इस्तीफा
देश में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. सेना का एक हेलिकॉप्टर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गया है. राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में झड़पों और आगजनी की घटनाओं में अब तक 22 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
नेपाल में सरकार गठन को लेकर वार्ता और नई नेतृत्व की तैयारी
रबी लामिछाने, बालेन शाह, सेना प्रमुख अशोक राज सिग्देल और प्रदर्शनकारियों के नेता के बीच सरकार गठन को लेकर बातचीत जारी है. इसी बीच सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाए जाने की तैयारी की जा रही है. सुशीला कार्की नेपाल सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं.