‘हम सब चिल्लाने लगे…’ पाक की मिसाइल का शिकार बना फिरोजपुर का परिवार, चश्मदीदों का खुलासा

‘हम सब चिल्लाने लगे…’ पाक की मिसाइल का शिकार बना फिरोजपुर का परिवार, चश्मदीदों का खुलासा


India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा हो चुकी है. हालांकि, इससे पहले पाकिस्तान की ओर से लगातार ड्रोन और मिसाइल अटैक किए जा रहे थे. इनमें से अधिकांश को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया था, लेकिन 8 मई 2025 को पहली बार एक मिसाइल भारतीय सीमा पर स्थित फिरोजपुर के गांव में गिरी, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना में घायल हुए पति, पत्नी और उनका बेटा रात को खाना खा रहे थे, उसी वक्त पाकिस्तानी मिसाइल उनके घर की छत पर आ गिरी. सभी घायलों को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. घर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया,  क्योंकि परिवार के सभी सदस्यों का इलाज किया जा रहा है

चश्मदीदों ने बताया एकाएक हुआ धमाका
स्थानीय लोगों के अनुसार, शाम को एक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ. गांववाले पहले सोच नहीं पाए कि यह क्या था, लेकिन बाद में जब छत का मलबा और अंदर घायल लोग दिखे, तब सभी को पाकिस्तानी हमले का अंदेशा हुआ.

पाकिस्तानी सेना की व्यापक साजिश नाकाम
पाकिस्तानी सेना ने 8 मई को भारत के कई महत्वपूर्ण शहरों जैसे अवंतीपुरा, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, लुधियाना, जालंधर, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, फलौदी, भुज पर मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय वायुसेना और सेना की सतर्कता के चलते पाकिस्तान की ये सभी कोशिशें पूरी तरह विफल हो गईं.

एस-400 सुदर्शन चक्र बना भारत की ढाल
भारत ने जवाबी कार्रवाई में S-400 सुदर्शन चक्र एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का इस्तेमाल किया था. यह मिसाइल सिस्टम न केवल पाकिस्तानी मिसाइलों को बीच में ही नष्ट करने में सक्षम रहा, बल्कि इससे पाकिस्तान के एयर डिफेंस इंफ्रास्ट्रक्चर को भारी नुकसान भी पहुंचा. सूत्रों के मुताबिक, भारत की इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एयरबेस राडार सिस्टम और मिसाइल लॉन्चिंग यूनिट्स तबाह हो गईं..

पाकिस्तान की हिमाकत और भारत की मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई
यह घटना स्पष्ट रूप से दर्शाती है कि पाकिस्तान ने सीमावर्ती गांवों और आम नागरिकों को निशाना बनाकर अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया. भारत ने स्पष्ट किया है कि वह किसी भी तरह की आतंकवादी या सैन्य हिमाकत को बर्दाश्त नहीं करेगा और आवश्यक होने पर कड़े सैन्य एक्शन से जवाब दिया जाएगा.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *