FairPlay Money Laundering: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फेयरप्ले मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दो लोगों चिराग शाह और चिंतन शाह को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार ये दोनों फेयरप्ले के तकनीकी और सॉफ्टवेयर विकास से जुड़े थे और मुख्य आरोपी कृष लक्ष्मीचंद शाह के करीबी सहयोगी थे. ED का दावा है कि इन लोगों ने फेयरप्ले के अवैध धन (प्रोसिड्स ऑफ क्राइम) से कई संपत्तियां खरीदी हैं.
वायकॉम की शिकायत के अनुसार फेयरप्ले ने टाटा IPL 2023 की स्क्रीनिंग अवैध रूप से की थी, जिससे कंपनी को 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इस मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस भी जांच कर रही है और कई बॉलीवुड हस्तियों के बयान दर्ज कर चुकी है.
फेयरप्ले पेमेंट जांच में बड़ा खुलासा
जांच में पता चला कि फेयरप्ले ने अलग-अलग विदेशी कंपनियों के अकाउंट से कलाकारों को भुगतान किया. संजय दत्त को प्ले वेंचर नामक कुराकाओ स्थित कंपनी से रैपर बादशाह को दुबई की लाइकोस ग्रुप एफजेडएफ से और जैकलीन फर्नांडीस को ट्रिम जनरल ट्रेडिंग एलएलसी से पैसे मिले. इस मामले में महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने तमन्ना भाटिया और संजय दत्त को समन भेजा है.
हर महीने 5-6 करोड़ रुपये पाकिस्तान भेजे जाते थे
जांच में फेयरप्ले के अलावा पिकाशो नामक एक और एप्लिकेशन को आरोपी पाया गया है, जो पाइरेटेड फिल्में और वेब सीरीज दिखाता था. पुलिस को गूगल ऐडसेंस से मिले डेटा में पता चला कि इस एप्लिकेशन की कमाई पाकिस्तान के रहीम यार खान स्थित बैंक अकाउंट में जा रही थी. रिपोर्ट के अनुसार हर महीने करीब 5-6 करोड़ रुपये इस खाते में ट्रांसफर किए जाते थे. साइबर पुलिस इन एप्लिकेशनों की ओर से किए गए अवैध लेन-देन और उनके धन के इस्तेमाल की गहराई से जांच कर रही है. इस मामले में बाकी आरोपियों पर भी जल्द ही शिकंजा कसा जा सकता है.