भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से सनसनी मचा दी है. उन्होंने हाल ही में दावा किया था कि उन्हें सालों पहले डराने की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने दबाव के आगे कभी घुटने नहीं टेके. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में भी उन्होंने साल 2018 का जिक्र किया है, जब उन्होंने मोहम्मद शमी और उनके परिवार पर आरोप लगाए थे. हसीन जहां ने अपने पोस्ट में अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया है.
हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “पागल आवारा कुत्तों से डरना होता मुझे तो 2018 में ही डर जाती. जितना चाहे जोर लगा ले मुझे डराने की, बर्बाद करने की. अल्लाह के करम से और मजबूत बनती जाऊंगी.”
हसीन जहां का यह सोशल मीडिया पोस्ट मोहम्मद शमी के उस इंटरव्यू के बाद आया है, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की थी और कहा कि वो बीते समय पर कोई बात नहीं करना चाहते. शमी ने कहा, “वो सब छोड़िए. मुझे बीती हुई बातों का कोई पछतावा नहीं है. जो हो चुका, उसे जाने दीजिए. मैं अपने आपको या किसी और को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता. मैं सिर्फ अपने करियर पर फोकस करना चाहता हूं. मुझे विवादों में नहीं पड़ना है.”
मोहम्मद शमी और हसीन जहां ने साल 2014 में शादी रचाई थी, लेकिन चार साल बाद ही वो अलग रहने लगे. हसीन जहां ने भारतीय तेज गेंदबाज पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. यहां तक कि उन्होंने शमी पर दूसरी महिलाओं के साथ संबंध बनाने और मैच फिक्सिंग के भी आरोप लगाए थे.
शमी के करियर की बात करें तो उन्होंने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की थी, लेकिन वनडे और टेस्ट टीम में उन्हें वापसी का अब भी इंतजार है.
यह भी पढ़ें:
W,W,W,W…, भारतीय गेंदबाज ने डेब्यू में हैट्रिक लेकर बनाया अविश्वसनीय रिकॉर्ड, रच डाला इतिहास