‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी एक मजाक, सिखाती है नफरत’, डोनाल्ड ट्रंप बोले- अब ये पढ़ने लायक नहीं

‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी एक मजाक, सिखाती है नफरत’, डोनाल्ड ट्रंप बोले- अब ये पढ़ने लायक नहीं


Donald Trump On Harvard University: हार्वर्ड पर एक बार फिर से निशाना साधते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार (16 अप्रैल, 2025) को दावा किया कि ये विश्वविद्यालय एक मजाक है और यहा पढ़ाने वाले टीचर मूर्ख. ट्रंप ने ये टिप्पणी तब की है जब उनके प्रशासन ने हार्वर्ड को दिए जाने वाले फंड लगभग 2.3 बिलियन अमरीकी डॉलर को रोक दिया है.

ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने न्यूयॉर्क और शिकागो के डेमोक्रेटिक मेयर बिल डी ब्लासियो और लोरी एलेन लाइटफुट की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘हर कोई जानता है कि हार्वर्ड ने अपना रास्ता खो दिया है. उन्होंने न्यूयॉर्क (बिल डी) और शिकागो (लोरी एल) से हास्यास्पद रूप से हाई सैलरी/फीस पर हमारे देश के इतिहास में दो सबसे खराब और सबसे अक्षम मेयरों को नियुक्त किया, ताकि वे नगरपालिका प्रबंधन और सरकार को सिखा सकें. इन दो कट्टरपंथी वामपंथी मूर्खों ने दो शहरों को पीछे छोड़ दिया है, जिन्हें अपनी अक्षमता और बुराई से उबरने में कई साल लगेंगे.”

‘यूनिर्सिटी बन गई एक मजाक’

ट्रंप ने यह भी कहा कि हार्वर्ड को अब दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी की किसी भी लिस्ट में शामिल नहीं होना चाहिए. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘हार्वर्ड लगभग पूरी तरह से वोक, कट्टरपंथी, वामपंथी, मूर्ख और पक्षपाती लोगों को काम पर रख रहा है जो छात्रों और तथाकथित भविष्य के नेताओं को केवल विफलता सिखाने में सक्षम हैं.’

उन्होंने आगे कहा, ‘इन वामपंथी मूर्खों की तरह कई अन्य लोग हार्वर्ड में पढ़ा रहे हैं और इस वजह से हार्वर्ड को सीखने के लिए एक सभ्य जगह नहीं माना जा सकता और इसे दुनिया के महान विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की किसी भी सूची में नहीं माना जाना चाहिए. हार्वर्ड एक मजाक है, नफरत और मूर्खता सिखाता है और इसे अब फंडिंग नहीं मिलनी चाहिए. इस मामले पर आपका ध्यान देने के लिए धन्यवाद.’

ट्रंप ने रोक दी हार्वर्ड की फंडिंग

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने हार्वर्ड को मिलने वाली 2.2 अरब डॉलर की फंडिंग रोक दी थी. ट्रंप प्रशासन ने ये कार्रवाई तब की जब हार्वर्ड ने व्हाइट हाउस की उन मांगों को मानने से इनकार कर दिया जिनमें कैंपस में यहूदी विरोधी गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई करना शामिल था.

ट्रंप ने बीते दिन मंगलवार को धमकी दी कि अगर हार्वर्ड राजनीतिक, वैचारिक और आतंकवाद से प्रेरित बीमारी को बढ़ावा देना जारी रखता है तो वह राजनीतिक इकाई मानकर उस पर टैक्स लगा देंगे. हार्वर्ड ने ट्रंप प्रशासन की मांगों असंवैधानिक और गैरकानूनी बताते हुए खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की फंडिंग रोकने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दी धमकी, बोले- अब खत्म कर देंगे….



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *