पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि आज हिंदी दिवस है. इस अवसर पर सभी हिंदी भाषी भाई-बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. प्रत्येक वर्ष हम श्रद्धा के साथ हिन्दी दिवस मनाते हैं हम सभी भाषाओं के प्रति श्रद्धावान हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि साल 2011 के बाद से राज्य में हिंदी भाषी लोगों के विकास के लिए हमने कई अहम कदम उठाए हैं. जिन क्षेत्रों में 10 प्रतिशत से अधिक लोग हिंदी भाषा में बात करते हैं, वहां हिंदी को सरकारी भाषा का दर्जा दिया गया है. हमने संथाली, कुरुख, कुड़माली, नेपाली, उर्दू, राजवंशी, कामतापुरी, उड़िया, पंजाबी, तेलगु भाषाओं को भी सरकारी भाषा के रूप में मान्यता दी है. सादरी भाषा के विकास के लिए भी हम प्रयासरत हैं.
West Bengal CM Mamata Banerjee extends wishes on the occassion of Hindi Diwas. pic.twitter.com/0GGB7gowqN
— ANI (@ANI) September 14, 2025
‘हमने हिंदी अकादमी का गठन किया’
उन्होंने बताया कि हिंदी भाषा के विकास के लिए हमने हिंदी अकादमी का गठन किया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र की बात करें तो हावड़ा में हिंदी विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है. बानारहाट और नक्सलबाड़ी में हिंदी माध्यम के डिग्री कॉलेज खोले गए हैं. इसके अलावा कई कॉलेजों में हिंदी स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं. उच्च माध्यमिक के प्रश्नपत्र अब हिंदी में भी उपलब्ध हैं. रवीन्द्र मुक्त विद्यालय के छात्र-छात्राएं हिंदी भाषा में माध्यमिक परीक्षा दे पा रहे हैं.
‘छठ पूजा के उपलक्ष्य में दो दिन की सरकारी छुट्टी की घोषणा’
बंगाल सीएम ने बताया कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत हिंदी भाषी लोगों सहित अन्य लोगों के लिए निःशुल्क सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शुरू की गई हैं. गंगासागर मेले के मद्देनजर उस क्षेत्र में उत्कृष्ट आधारभूत संरचना विकसित की गई हैं. हिंदी भाषी समुदाय की भावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने छठ पूजा के उपलक्ष्य में दो दिन की सरकारी छुट्टी की घोषणा की है. हिंदी दिवस पर मेरा अभिनन्दन ग्रहण करें.
ये भी पढ़ें