इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी एचसीएल की आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 है. नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी के पास संबंधित पद के अनुसार आईटीआई, डिप्लोमा या डिग्री होना जरूरी है.

आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी.

इस भर्ती के तहत कुल 103 पद भरे जाएंगे. चार्जमैन (इलेक्ट्रिकल) के 24 पद, इलेक्ट्रीशियन A के 36 पद, इलेक्ट्रीशियन B के 36 पद और WED ‘B’ के 7 पद भरे जाएंगे.

अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा. जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग 500 रुपये है. एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना होगा.

रिटेन टेस्ट में पास अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद ट्रेड टेस्ट और राइटिंग एबिलिटी टेस्ट आयोजित किया जाएगा. इसके बाद फाइनल लिस्ट तैयार होगी.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hindustancopper.com पर जाएं. होम पेज पर “करियर” सेक्शन में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर आवेदन फॉर्म भरें. सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
Published at : 27 Jan 2025 09:13 PM (IST)