Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद शशि थरूर अक्सर चर्चा में रहते हैं. थरूर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वे हिंदू धर्म को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि हिंदू धर्म कठोर नियम नहीं है. इसे मानने वाला व्यक्ति अपनी सहूलियत के हिसाब से भगवान को पूजता है. थरूर ऑपरेशन सिंदूर के बाद अहम भूमिका में नजर आए थे. वे भारतीय डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे थे. थरूर के साथ-साथ देश के कई बड़े नेताओं को दुनिया भर में भेजा गया था.
थरूर का हिंदू धर्म को लेकर कहना है कि यह किसी कठोर नियम में नहीं बांधता है. उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कहा, ”मैं एक हिंदू हूं और यह मूल रूप से मेरे और भगवान के बीच का मामला है. भगवान को लेकर कल्पना करने के 33 करोड़ तरीके हैं, जो आपको पसंद आए चुन सकते हैं. हमारा कोई भी हिंदू पोप नहीं है. आप हफ्ते के किसी भी दिन अपने भगवान को याद कर सकते हैं और उनके लिए व्रत रख सकते हैं.”
थरूर ने बताया क्यों हिंदू होने पर है गर्व
शशि थरूर ने कहा कि उन्हें स्वामी विवेकानंद की तरह हिंदू होने पर गर्व है. उन्होंने कहा, ”अगर आप चाहें तो निर्गुण ब्रह्म के विचार को अपना सकते हैं. बिना रूप, बिना गुण या बिना आकार के भगवान को मान सकते हैं. हिंदू धर्म आपको हर तरह का विकल्प देता है. मैं हिंदू हूं और मुझे हिंदू होने पर गर्व है.”
The man who understood Hinduism perfectly @ShashiTharoor it’s so true that Hinduism is not rigid there r infinite ways to connect to that one divine and it’s equally true that Hinduism assimilates all and there is no place of extremism and fanaticism well said sir @jameelsjam pic.twitter.com/YH4zryoDPc
— Simran Bhatia (@simranbhatia23) July 5, 2025