हेलीकॉप्टर से कार की डिलीवरी लेने पहुंचे पोलैंड मूसा, जानें किस चीज का है इनका कारोबार?

हेलीकॉप्टर से कार की डिलीवरी लेने पहुंचे पोलैंड मूसा, जानें किस चीज का है इनका कारोबार?


Poland Moosa: आमतौर पर जब हम कोई सामान ऑर्डर करते हैं, तो डिलीवरी सीधे हमारे घर तक आती है. कभी अगर कहीं डिलीवरी लाने के लिए जाना भी पड़े, तो लोग अक्सर पब्लिक ट्रांसपोर्ट या अपनी बाइक और कार का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, वह अपने एक सामान की डिलीवरी लेने के लिए हेलीकॉप्टर से जा चुका. यहां अडानी-अंबानी जैसे बिलेनियर्स बिजनेसमैन की बात नहीं हो रही है, बल्कि हम यहां केरल के एक कारोबारी का जिक्र कर रहे हैं. 

क्या करते हैं पोलैंड मूसा? 

यहां फ्रेगरेंस वर्ल्ड के मालिक पोलैंड मूसा की बात की जा रही है, जो केरल से हैं. उन्हें मूसा हाजी के नाम से भी जाना जाता है. उनकी अपनी परफ्यूम की कंपनी है, जिसके 4,000 से ज्यादा परफ्यूम प्रोडक्ट्स दुनिया के 132 देशों में बिकती हैं.

इस साल मई में अपनी नई बेंटले बेंटायगा लग्जरी SUV की डिलीवरी लेने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे. बेंटले बेंटायगा EWB के अलावा, मूसा के पास एक से बढ़कर एक महंगी कारों का कलेक्शन है.

इनमें से अधिकतर कारें दुबई में हैं क्योंकि उनका कारोबार अधिकतर यहीं फैला हुआ है. उनके पास एक सफेद रंग की रोल्स रॉयस कलिनन SUV भी है. इसी के साथ रेंज रोवर वोग, G63 AMG, लेक्सस LX600 जैसी और भी कई कारें हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

हेलीकॉप्टर से डिलीवरी लेने के लिए पहुंचे मूसा का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के साथ ही तेजी से वायरल हो गया. इसमें वह तीन लग्जरी SUV- एक रेंज रोवर, एक लैंड रोवर डिफेंडर 110 और एक टोयोटा लैंड क्रूजर में सवार अपने काफिले के साथ खुद एक हेलीकॉप्टर पर सवार होकर एक खुले मैदान में पहुंचते हैं. फिर नीले रंग के कपड़े से ढकी बेंटले बेंटायगा के पास जाकर उस कपड़े को हटाते हैं. पर्दा हटते ही एक रोज गोल्ड शेड की चमचमाती बेंटायगा सामने नजर आती है.  

ये भी पढ़ें:

जापान में बंद होने जा रहा है मारुति सुजुकी स्विफ्ट का प्रोडक्शन, क्या चीन है इसके पीछे जिम्मेदार?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *