हैदरबाद मेट्रो ने हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर, 13 KM की दूरी तय करने में लिया

हैदरबाद मेट्रो ने हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए बनाया ग्रीन कॉरिडोर, 13 KM की दूरी तय करने में लिया


Hyderabad Metro Rail: हैदराबाद मेट्रो रेल चर्चा का विषय बन गई है. शुक्रवार (17 जनवरी) को हैदराबाद मेट्रो रेल ने एक खास मिशन को अंजाम दिया है.हैदराबाद मेट्रो रेल ने   रात 9:30 बजे हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर की सुविधा प्रदान की. 

एल. बी. नगर के कामिनेनी अस्पताल से ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल लकड़ी का पुल तक ले जाकर हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया. इस कॉरिडोर के कारण इस जीवन रक्षक मिशन में जरूरी समय की भी बचत हुई. इस दौरान 13 स्टेशनों पर 13 किमी की दूरी 13 मिनट में तय की गई.

बयान जारी करके दी गई जानकारी 

जारी प्रेस रिलीज में कहा गया, “यह प्रयास हैदराबाद मेट्रो रेल, चिकित्सा पेशेवरों और अस्पताल अधिकारियों के बीच सावधानीपूर्वक योजना और सहयोग से संभव हो सका. यह सब  डॉक्टरों की देखरेख में हुआ है. हैदराबाद मेट्रो रेल आपातकालीन सेवाओं का समर्थन करने और अपने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का लाभ उठाकर समाज के कल्याण में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है.

पिछले साल भी इसी तरह का मिशन का किया था पूरा

हैदराबाद मेट्रो की तरह शहर की पुलिस ने पिछले साल मार्च में एल.बी. नगर स्थित ग्लोबल अस्पताल से जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल तक हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए ग्रीन चैनल की व्यवस्था की थी. इस दौरान एबुलेंस का रूट ग्लोबल हॉस्पिटल से जुबली हिल्स का था. राचकोंडा यातायात पुलिस ने हैदराबाद यातायात पुलिस के निकट समन्वय से यह कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया.

फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में भी बनाया था ग्रीन कॉरिडोर

9 जनवरी 2025 को फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच 46.4 किलोमीटर का ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था, जिसमें 49 वर्षीय एक व्यक्ति से ली गई किडनी को एक ऐसे व्यक्ति में प्रत्यारोपित किया गया, जो स्टेज-5 क्रोनिक किडनी रोग से पीड़ित था.  डीएनडी एक्सप्रेसवे के माध्यम से फरीदाबाद के अमृता अस्पताल और ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 24 मिनट और 40 सेकंड में किडनी पहुंचा दी गई.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *