हैदराबाद ने जीता टॉस, गुजरात की पहले बल्लेबाजी, क्या आज प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी SRH?

हैदराबाद ने जीता टॉस, गुजरात की पहले बल्लेबाजी, क्या आज प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी SRH?


GT vs SRH Live Updates: गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज आईपीएल का 51वां मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल का ये सीजन अब प्लेऑफ की तरफ बढ़ता जा रहा है. एक-एक करके टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो रही हैं. हैदराबाद के लिए भी आज डू और डाइ मैच है. अगर हैदराबाद आज गुजरात के खिलाफ मैच जीतती है तो प्लेऑफ की रेस में बनी रहेगी, नहीं तो आज का मैच हारने पर पैट कमिंस की टीम आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो जाएगी.

पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर GT और SRH?

गुजरात टाइटंस अब तक 9 मुकाबले खेली है, जिनमें टीम को 6 मैचों में जीत हासिल हुई है और 3 में हार का सामना भी करना पड़ा है. शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सीजन कुछ खास नहीं रहा. हैदराबाद अब तक 9 मैच खेली है, जिनमें केवल तीन ही मैच जीती है और 6 में SRH को हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद तीन मैच जीतकर 6 अंकों के साथ 9वें नंबर पर है.

हेड टू हेड में कौन आगे?

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद अब तक पांच बार आमने-सामने आई हैं, जिनमें  GT ने SRH को 4 बार हराया है. वहीं हैदराबाद केवल एक बार ही जीत पाई है. आज का ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. देखना होगा कि ये मैच कौन सी टीम जीतेगी.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इम्पैक्ट प्लेयर- करीम जनत या ईशांत शर्मा.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी.

इम्पैक्ट प्लेयर- मोहम्मद शमी.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *