होली के बाद इन स्टॉक्स को कर सकते हैं अपने पोर्टफोलियो में शामिल, हो सकती है तगड़ी कमाई

होली के बाद इन स्टॉक्स को कर सकते हैं अपने पोर्टफोलियो में शामिल, हो सकती है तगड़ी कमाई


Stocks for Long Term Targets: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी 50 पिछले साल सितंबर में अपने ऑल टाइम हाई 26277 तक पहुंच गया था. इस ग्रोथ को हासिल करने के लिए निफ्टी 50 को अभी भी 3,800 अंकों से अधिक की रिकवरी करनी होगी. शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस मंदी के पीछे विदेशी निवेशकों की बिकवाली, सुस्त आय, मध्यम आर्थिक विकास और संभावित ट्रेड वॉर से निवेशकों के डर को जिम्मेदार ठहराया है. सेंसेक्स को भी रिकवरी के लिए 11,850 अंक चाहिए. 

होली के दिन शेयर मार्केट बंद रहेगा. ऐसे में निवेशकों की नजर ऐसे मौकों पर हैं, जिनसे वे मुनाफा कमा सके. हम आपको 10 ऐसे ही स्टॉक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 10 मार्च तक की परफॉर्मेंस के हिसाब से आने वाले समय 39 परसेंट तक बढ़त का संकेत दे रहे हैं. होली के मौके पर आप इन स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं. 

  • सबसे पहले बात करते हैं मझगांव डॉक शिपबिल्डर्सकी, जिसे HDFC सिक्योरिटीज ने 2,617 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘खरीदें’ रेटिंग दी है. लार्जकैप स्टॉक में लगभग 14 परसेंट तक का उछाल आने की बात कही गई है. 
  • अब बात करते हैं सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की, जिसे 374 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयरखान ने ‘खरीदें’ की रेटिंग दी है. इसके टारगेट प्राइस से पता चलता है कि लार्जकैप शेयर में लगभग 14 परसेंट की संभावित बढ़त की उम्मीद है. 
  • जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स के शेयरों को 768 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘खरीदें’ की रेटिंग दी है. इस मिडकैप स्टॉक में 20.5 परसेंट तक की तेजी आने की संभावना है. 
  • सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयर को भी जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने 696 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ  ‘खरीदें’ की रेटिंग दी है.
  • मिडकैप आईटी सर्विस कंपनी कोफोर्ज के शेयर को शेयरखान ने 10,490 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘खरीदें’ की रेटिंग दी है.
  • जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज ने एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग के शेयरों को 1,440 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘खरीदें’ की रेटिंग दी है. इस मिडकैप स्टॉक में 38 परसेंट की तेजी की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: IndusInd Bank: क्यों 20 फीसदी गिरा इंडसइंड बैंक का शेयर? डेरीवेटिव्स पोर्टफोलियो में कितना हुआ नुकसान!



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *