TMC Leader Stabbed: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में होली के दौरान झड़प में तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के एक नेता की हत्या कर दी गई. 24 वर्षीय आकाश चौधरी उर्फ अमर को घर के पास होली खेलते समय चार युवकों ने घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया.
दरअसल, टीएमसीपी के एक नेता के गले और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई वार किए गए, जिससे गंभीर रूप से घायल अमर को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हमलावरों की पहचान और पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन राजभर को हिरासत में लिया है. इसके अलावा, पवन के पिता राजकुमार राजभर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने कथित तौर पर हमले की साजिश में मदद की. हत्या के बाद फरार दो अन्य आरोपियों, कन्हाई तिवारी और राज तिवारी की तलाश जारी है. कोर्ट ने पवन और राजकुमार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
चश्मदीदों का बयान
घटना टीटागढ़ के पीके बिस्वास रोड पर जयश्री केमिकल्स के पास हुई. चश्मदीदों के अनुसार, अमर ने शराब के नशे में धुत युवकों की ओर से इलाके में किए जा रहे हंगामे का विरोध किया था. इस पर विवाद बढ़ा और हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया. स्थानीय व्यापारी ने बताया कि अमर को होली खेलने के बहाने घर से बुलाया गया था, फिर हमला कर दिया गया. हत्या के बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों की गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग की.
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि पवन राजभर का आपराधिक इतिहास रहा है. वह पहले भी एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत तीन बार गिरफ्तार हो चुका था और हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (सेंट्रल) इंद्रबदन झा ने घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा कि तीन लोगों ने अमर की चाकू मारकर हत्या कर दी और दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है.
पीड़ित के परिवार का बयान
अमर के भाई कृष्ण चौधरी ने दावा किया कि आरोपियों से उसे पहले भी जान से मारने की धमकी मिली थी, जिससे उसे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा था.
यह भी पढ़ें-Bengaluru: बिहार के 6 मजदूर कर रहे थे होली की पार्टी, महिला पर कमेंट आया और हो गई मारपीट; तीन की मौत