लगता है कि गौतम अडानी की झोली में एक और बड़ी कंपनी गिरने वाली है। खबरों के मुताबिक, अडानी ग्रुप अहमदाबाद की कंपनी Diamond Power Infrastructure Limited यानी DPIL में हिस्सेदारी खरीदने की दौड़ में सबसे आगे है। इस रेस में दो और कंपनियां भी शामिल हैं, लेकिन अडानी ग्रुप की स्थिति सबसे मजबूत बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, अडानी ग्रुप इस डील के ज़रिए अपने vendor ecosystem को और मजबूत बनाना चाहता है, क्योंकि आने वाले कुछ सालों में ग्रुप का पूंजीगत व्यय यानी Capital Expenditure काफी बढ़ने वाला है। पूरी जानकारी जानने के लिए वीडियो को पूरा देखें।