10वीं के बाद AMU 12वीं की परीक्षा में भी छात्राओं का दबदबा, जानें किस-किसने किया टॉप?

10वीं के बाद AMU 12वीं की परीक्षा में भी छात्राओं का दबदबा, जानें किस-किसने किया टॉप?


अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 10वीं के बाद 12वीं की परीक्षा में भी छात्राओं ने अपना लोहा मनवाया है. 12वीं की परीक्षा में पहली तीनों पोजीशन पर छात्राएं आई हैं. ऐसे में बेटियों ने यह साबित कर दिखाया कि वे अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार अपना लोहा बनवा रही है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में बीते दिनों हाई स्कूल की परीक्षा में भी छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया था. अब 12वीं के रिजल्ट में भी छात्राओं ने एक बार फिर यह कीर्तिमान बना दिया है. 

टॉप-3 पर किसने किया कब्जा?

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सत्र 2024-25 की सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (भाग-द्वितीय/कक्षा 12वीं) बोर्ड परीक्षा में सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की विज्ञान की छात्रा कृतिका कौशल ने 500 में से 493 अंक हासिल करके प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं, एएमयू गर्ल्स स्कूल की रिम्शा ज़फर खान ने 491 अंक और सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की जोया बशीर ने 490 अंक हासिल करके क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया. ये दोनों छात्राएं हयूमैनिटिज़ स्ट्रीम से हैं.

साइंस स्ट्रीम में कृतिका बनीं टॉपर

साइंस, कॉमर्स और ह्यूमैनिटिज तीनों स्ट्रीम्स की सम्मिलित सूची में प्रथम तीनों स्थानों पर छात्राओं ने कब्जा किया है. साइंस स्ट्रीम में कृतिका कौशल टॉपर रहीं. सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की अर्हमा फातिमा और सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज़) के सैयद अयान रज़ा ने 488 अंक प्राप्त किए. सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की इफरा खबीर को 485 अंक मिले हैं. 

कॉमर्स में आयशा ने मारी बाजी

कॉमर्स स्ट्रीम में सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की आयशा सिदरा ने 478 अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की याशिका और एसटीएस स्कूल के दुष्यंत शर्मा को 475 अंक मिले. सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की नाहिद रिज़वान और एसटीएस स्कूल के आश्रय वार्ष्णेय ने 466 अंक प्राप्त किए. हयूमैनिटिज़ स्ट्रीम में रिम्शा ज़फर खान पहले स्थान पर रहीं, उनके बाद जोया बशीर का स्थान रहा. सीनियर सेकेंडरी स्कूल की विभा बल्यान ने 489 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया.

कुलपति ने ऐसे दी बधाई

कुलपति प्रोफेसर नईमा खातून ने स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी कठोर मेहनत, अनुशासन और लगन का प्रमाण है. उन्होंने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य, अच्छे स्वास्थ्य और सुखद जीवन की कामना की. स्कूल शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर असफ़र अली खान ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया और कहा कि वे इसी समर्पण और उत्साह के साथ आगे बढ़ते रहें. उन्होंने कहा कि आगे का सफर अवसरों से भरा हुआ है और छात्रों को आत्मविश्वास तथा साहस के साथ उनका स्वागत करना चाहिए. परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुजीबुल्लाह जुबेरी ने बताया कि सत्र 2024-25 की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 3091 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिनमें 1386 छात्राएं और 1705 छात्र थे. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता मेहनत, अनुशासन और संकल्प का परिणाम है. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

यह भी पढ़ें: गोवा बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, 95.35% स्टूडेंट्स हुए सफल, ऐसे देखें नतीजे

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *