1021 दिनों बाद टीम इंडिया में वापसी, केएल राहुल का होगा मेगा रिटर्न! IPL 2025 के बीच आया अपडेट

1021 दिनों बाद टीम इंडिया में वापसी, केएल राहुल का होगा मेगा रिटर्न! IPL 2025 के बीच आया अपडेट


India Squad T20 KL Rahul: IPL 2025 के समापन के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है. उसके बाद अगस्त महीने में टीम इंडिया को व्हाइट बॉल सीरीज के लिए बांग्लादेश टूर पर जाना है. दोनों टीमों के बीच 3 ODI और तीन टी20 मैच खेले जाने हैं. अब एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि IPL 2025 में दमदार प्रदर्शन के चलते राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 स्क्वाड में जगह दी जा सकती है. बताते चलें कि पिछले करीब 2 साल से राहुल केवल वनडे और टेस्ट मैच ही खेलते दिखे हैं.

केएल राहुल की वापसी

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 स्क्वाड में जगह मिल सकती है. राहुल, जिन्होंने नवंबर 2022 के बाद भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है. आमतौर पर राहुल अपने स्ट्राइक रेट के लिए ट्रोल होते रहे हैं, लेकिन IPL 2025 के प्रदर्शन से उन्होंने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.

आईपीएल 2025 में केएल राहुल ने अब तक 11 मैचों में 61.63 की शानदार औसत से 493 रन बना लिए हैं. इस सीजन उनके बल्ले से एक शतक और 3 फिफ्टी भी निकली हैं. सबसे गौर करने वाली बात यह है कि राहुल ने आईपीएल 2025 में 148 के बढ़िया स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि इसी बढ़िया बैटिंग के कारण चयनकर्ता उनसे इम्प्रेस हो गए हैं.

1021 दिन बाद करेंगे वापसी

केएल राहुल आखिरी बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए कोई टी20 मैच खेलते दिखे थे. उस समय वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वो इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. अगर राहुल बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में वापसी करते हैं तो वो 1,021 दिनों बाद भारत के लिए कोई टी20 मैच खेल रहे होंगे. राहुल के पूरे टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक उन्होंने 72 मैचों में 2,265 रन बनाए हैं. राहुल ने इस फॉर्मेट में 2 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए हैं.

यह भी पढ़ें:

संजीव गोयनका को भारी पड़ी 27 करोड़ की डील, केएल राहुल के इस कारनामे ने दिखाया आईना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *