110 यात्रियों को लेकर जा रही फ्लाइट क्रैश, सामने आया कजाकिस्तान हादसे का रोंगटे खड़े करने वाला

110 यात्रियों को लेकर जा रही फ्लाइट क्रैश, सामने आया कजाकिस्तान हादसे का रोंगटे खड़े करने वाला


Kazakhstan Plane Crash: कजाकिस्तान के अक्तौ हवाई अड्डे के पास बुधवार (25 दिसंबर 2024) को एक यात्री विमान क्रैश हो गया. विमान में 110 यात्रियों के सवार होने की सूचना है. शुरुआती मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेन में सवार कुछ लोग जीवित बचे हैं. इस बीच इस हादसे से जुड़ा एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जो पूरी कहानी बयां कर रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही अचानक तेजी से जमीन की तरफ आ रहा है. इसके कुछ ही सेकेंड्स बाद ही प्लेन क्रैश हो जाता है और. वीडियोज में धमाके की आवाज भी सुनी जा सकती है. धमाके के बाद आग और धुएं का एक गुबार हवा में उछलता दिख रहा है. 

कोहरे के कारण बदला गया था रूट

इस हादसे के बाद रूसी समाचार एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विमान का संचालन अजरबैजान एयरलाइंस कर रही थी. इसने रूस के चेचन्या में बाकू से ग्रोजनी के लिए टेकऑफ किया था, लेकिन ग्रोजनी में कोहरे के कारण इसका रूट बदल दिया गया.

सोशल मीडिया पर विमान हादसे के बाद रेस्क्यू का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें विमान का पिछला हिस्सा दिख रहा है, जबकि अगला हिस्सा डैमेज हो चुका है. टूटे हुए विमान के अंदर से राहत कार्य में लगे कुछ लोग जीवित यात्रियों को निकालते भी दिख रहे हैं. वीडियो में हादसे के एक घंटे बाद भी विमान के कुछ हिस्सों से धुआं निकलता दिख रहा है.

अभी तक 42 लोगों की मौत की आशंका 

एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने दोपहर 2 बजे स्टेटमेंट जारी कर बताया कि अजरबैजान एयरलाइंस हादसे में 42 लोगों के मारे जाने की आशंका है. वहीं, इस विमान में बैठे यात्रियों की जानकारी भी सामने आई है. विमान में अजरबैजान के 37, रूस के 16, कजाकिस्तान के 6 और किर्गिस्तान के 3 यात्री सवार थे.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *