लीड्स में करीबी मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम ने एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज की. लेकिन शुभमन गिल एंड टीम लॉर्ड्स में इंग्लैंड के हाथों हारकर सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है. तीसरे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 193 रन बनाने थे, टॉप आर्डर के बिखर जाने के बाद रवींद्र जडेजा ने जीत की उम्मीद बंधाई लेकिन जीत तक ले नहीं जा सके. बचे हुए 2 टेस्ट से पहले गौतम गंभीर के सामने 3 बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.
दूसरी पारी में टीम इंडिया का 7वां विकेट वाशिंगटन सुंदर के रूप में 82 के स्कोर पर गिरा, इससे पहले 81 पर केएल राहुल (39) अपना विकेट गंवा बैठे थे. लेकिन इसके बाद रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला, वह एक छोर पर टिके रहे लेकिन दूसरे छोर पर उनका साथ देने के लिए कोई बल्लेबाज नहीं था. अंत में टीम इंडिया 170 पर ऑल आउट हो गई, रवींद्र जडेजा 61 रनों पर नाबाद रहे.
अब गौतम गंभीर के सामने 3 बड़े सवाल खड़े हो गए हैं, जिनके जवाब उन्हें अगले एक हफ्ते के अंदर तलाशने होंगे. भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मेनचेस्टर (Old Trafford Cricket Ground) में खेला जाएगा.
जसप्रीत बुमराह की जगह कौन खेलेगा चौथा टेस्ट?
बुमराह दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे, उनकी जगह आकाशदीप ने ली थी. अच्छे प्रदर्शन के कारण उन्हें तीसरे टेस्ट में खिलाया गया, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया गया. अब बुमराह चौथा टेस्ट नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह कृष्णा को वापस लाना मुश्किल है, क्योंकि पिछले 2 टेस्ट में वह काफी महंगे साबित हुए थे. संभावना है कि मेनचेस्टर में अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है.
बता दें कि बुमराह इस सीरीज में सिर्फ 3 टेस्ट खेलेंगे, वह 2 टेस्ट (पहला और तीसरा) खेल चुके हैं और अब बचे हुए 2 में से सिर्फ 1 टेस्ट खेलेंगे. गौतम गंभीर के सामने ये बड़ी मुश्किल होगी.
ऋषभ पंत की चोट कितनी गंभीर?
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले ही दिन ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे, फील्डिंग के दौरान उंगली में लगने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने विकेट कीपिंग की, पंत ने बल्लेबाजी की लेकिन दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हो गए. पंत अपनी उंगली को बचाकर खेल रहे थे, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही थी.
अब देखना होगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है, क्योंकि पूरी तरह फिट नहीं होने पर खिलाना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है.
करुण नायर को कब तक मिलेगा मौका?
गौतम गंभीर के लिए एक बड़ी चिंता करुण नायर होंगे, जो पिछले 3 टेस्ट में खेले हैं लेकिन कुछ कमाल नहीं कर पाए. महत्वपूर्ण मौकों पर आकर अपना विकेट गंवाने वाले करुण की सोशल मीडिया पर भी खूब आलोचन हो रही है. वह करीब 8 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं, लेकिन प्रभावित करना तो दूर आलोचना का शिकार हो रहे हैं.
साई सुदर्शन ने पहले टेस्ट में डेब्यू किया था, लेकिन फ्लॉप होने के बाद उन्हें दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया. करुण लगातार 3 मौकों को गंवा चुके हैं, तो गंभीर के सामने बड़ा सवाल होगा कि क्या चौथे टेस्ट में भी उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहिए या उनकी जगह किसी और को मौका दिया जाए.
ओल्ड ट्रैफर्ड में कभी नहीं जीती टीम इंडिया
- कुल मैच- 9
- इंग्लैंड ने जीते- 4
- भारत ने जीते- 0
- ड्रा- 5
भारतीय क्रिकेट टीम ने मेनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर अभी तक 9 टेस्ट खेले हैं. इस ग्राउंड पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. चौथा टेस्ट इसी ग्राउंड पर 23 जुलाई से शुरू होगा. भारतीय समयनुसार मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा.