1,2,3 नहीं…कुल 8 शेयरों में ताबड़तोड़ कमाई का मौका, अब तो ब्रोकरेज फर्म ने भी कह दिया खरीदो

1,2,3 नहीं…कुल 8 शेयरों में ताबड़तोड़ कमाई का मौका, अब तो ब्रोकरेज फर्म ने भी कह दिया खरीदो


Motilal Oswal Top Picks: अगर आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं या इसकी प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने अपनी ताज़ा स्टॉक रिपोर्ट में ऐसे 8 शेयरों की लिस्ट दी है, जिनमें निवेश पर 15 फीसदी से लेकर 24 फीसदी तक का मुनाफा मिलने की संभावना जताई गई है. चलिए, जानते हैं क्या है उन शेयरों के नाम और इसके साथ ही ये भी जानते हैं कि एक्सपर्ट्स क्यों इन पर भरोसा जता रहे हैं .

1. Hexaware Technologies – टारगेट 950 रुपये, रिटर्न पोटेंशियल, 19 फीसदी

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज को ‘Buy’ रेटिंग मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी का ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है और उसका फोकस अलग-अलग सेक्टर्स में फैला है. अगले दो सालों में 20.8 फीसदी तक EPS ग्रोथ का अनुमान है.

2. JSW Steel – टारगेट 1,190 रुपये, रिटर्न पोटेंशियल, 19 फीसदी

स्टील सेक्टर की दिग्गज कंपनी JSW Steel को भी मजबूत प्रॉफिट और कैश फ्लो की उम्मीद के साथ खरीदने की सलाह दी गई है. FY26-27 में 60,000 करोड़ से ज़्यादा कैश जनरेशन की उम्मीद है.

3. Grasim Industries – टारगेट 3,170 रुपये, रिटर्न पोटेंशियल, 19 फीसदी

ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ पेंट्स और B2B ई-कॉमर्स में आक्रामक निवेश कर रही है. FY27 तक 8,000 करोड़ की रेवेन्यू उम्मीद है. हालांकि मार्जिन प्रेशर को लेकर EPS अनुमान थोड़ा घटाया गया है.

4. Ashok Leyland – टारगेट 275 रुपये, रिटर्न पोटेंशियल, 15 फीसदी

कॉमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की इस कंपनी ने अपना फोकस विविध क्षेत्रों में बढ़ाया है जिससे अब इसकी इनकम ज्यादा स्थिर हो गई है. FY26 में मांग में उछाल की उम्मीद है.

5. Container Corporation (CONCOR) – टारगेट 850 रुपये, रिटर्न पोटेंशियल, 18 फीसदी

रेल फ्रेट और टर्मिनल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी निवेश कर रही कंपनी. हालांकि कुछ प्रोजेक्ट्स में देरी हुई है, फिर भी लॉन्ग टर्म ग्रोथ को लेकर मोतीलाल ओसवाल सकारात्मक है.

6. Metro Brands – टारगेट 1,400 रुपये, रिटर्न पोटेंशियल, 16 फीसदी

MBL यानी मेट्रो ब्रांड्स अपने स्टोर नेटवर्क को तेजी से बढ़ा रही है. FILA और Foot Locker जैसे ब्रांड्स पर फोकस बढ़ाया गया है. FY25-27 में 20 फीसदी PAT ग्रोथ की उम्मीद जताई गई है.

7. MTAR Technologies – टारगेट 1,950 रुपये, रिटर्न पोटेंशियल, 17 फीसदी

MTAR टेक्नोलॉजीज हाई ग्रोथ कंपनियों में गिनी जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी FY25-27 में 30 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ दिखा सकती है. प्रॉफिट ग्रोथ उससे भी तेज़ होने की उम्मीद है.

8. DreamFolks – टारगेट 350 रुपये, रिटर्न पोटेंशियल, 24 फीसदी

DreamFolks एयरपोर्ट लाउंज सर्विस में भारत की सबसे बड़ी कंपनी है और यह सेगमेंट अब तेजी से ग्रो कर रहा है. कंपनी अब लाउंज के अलावा दूसरी सर्विसेज में भी विस्तार कर रही है.

निवेशकों के लिए सलाह क्या है

इन सभी शेयरों को मोतीलाल ओसवाल ने “Buy” रेटिंग दी है, यानी इनकी कीमतों में आने वाले समय में अच्छी बढ़त देखी जा सकती है. लेकिन हमेशा की तरह, निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइज़र से सलाह लेना न भूलें. अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा सिर्फ सेविंग अकाउंट में न पड़े रहे और बढ़े भी, तो ऐसे भरोसेमंद ब्रोकरेज हाउस की रिसर्च रिपोर्ट पर नज़र बनाए रखें. चाहें आप एक नए निवेशक हों या अनुभवी ट्रेडर, ये स्टॉक अपडेट आपको बेहतर फैसला लेने में मदद कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *